Canada Study Visa Update:कनाडा सरकार ने 2018 से लागू किए गए स्टूडेंट डायरेक्ट स्ट्रीम (SDS) प्रोग्राम को बंद करने का फैसला लिया है। यह प्रोग्राम भारतीय और अन्य देशों के छात्रों के लिए स्टूडेंट वीजा प्राप्त करने की प्रक्रिया को तेज़ बनाता था। अब इस प्रोग्राम के बंद होने से Canada में Study Visa प्राप्त करने में महीनों का समय लग सकता है, जबकि पहले यह प्रक्रिया महज़ 6 हफ्ते में पूरी हो जाती थी। इस फैसले से भारतीय छात्रों समेत 14 देशों के विद्यार्थियों को बड़ा झटका लगा है, विशेष रूप से पंजाब राज्य के लगभग 50,000 छात्रों को इससे परेशानी हो सकती है, जो पहले इस प्रोग्राम के तहत कनाडा जा रहे थे।
2022 में कनाडा पढ़ने गए 80% भारतीयों ने इस प्रोग्राम के जरिए वीजा प्राप्त किया था।
Canada Study Visa Update:कनाडा के इस फैसले से प्रभावित होने वाले देश
Canada ने यह फैसला केवल भारतीय छात्रों के लिए नहीं, बल्कि पाकिस्तान, चीन, श्रीलंका, नेपाल, नाइजीरिया और अन्य देशों के छात्रों पर भी प्रभाव डाला है। इसके अलावा, कनाडा ने नाइजीरिया स्टूडेंट एक्सप्रेस (NSE) स्ट्रीम भी बंद कर दी है, जिससे नाइजीरिया के छात्रों को भी मुश्किल हो सकती है। अब सभी छात्रों को Study Visa प्राप्त करने के लिए समान प्रक्रिया से गुजरना होगा। कनाडा सरकार का कहना है कि यह कदम उन्होंने दुनियाभर के सभी छात्रों को समान अवसर देने के उद्देश्य से उठाया है। पहले यह स्टूडेंट डायरेक्ट स्ट्रीम केवल कुछ देशों के लिए था, लेकिन अब यह सभी छात्रों के लिए समान रूप से लागू होगा।
अब स्टडी वीजा कैसे मिलेगा?
अब छात्रों को Canada Study Visa के लिए स्टैंडर्ड एप्लिकेशन प्रोसेस के तहत आवेदन करना होगा, जिसमें 4 से 6 महीने या उससे अधिक समय लग सकता है। इसके साथ ही रिजेक्शन रेट भी अधिक हो सकता है। SDS प्रोग्राम के तहत रिजेक्शन रेट 10% से कम था, जबकि सामान्य प्रक्रिया में यह रेट 25% तक जा सकता है।
Canada Study Visa Update:SDS प्रोग्राम को क्यों किया गया बंद?
SDS प्रोग्राम को 14 देशों के छात्रों के लिए स्टडी वीजा आवेदन में तेजी लाने के उद्देश्य से शुरू किया गया था। यह एक फास्ट-ट्रैक प्रक्रिया थी, जिससे छात्रों को सिर्फ 20 दिनों में Visa मिल जाता था। 6 साल तक इस प्रोग्राम के जरिए वीजा प्राप्त करने में केवल 6 हफ्ते का समय लगता था। लेकिन अब कनाडा सरकार ने आवास की कमी, अंतरराष्ट्रीय छात्रों की संख्या पर नियंत्रण और अन्य संसाधनों की स्थिति को देखते हुए इस प्रोग्राम को बंद करने का निर्णय लिया है।
Canada Study Visa Update:इस साल कनाडा सरकार ने 2025 तक 4,37,000 नए स्टडी परमिट की लिमिट तय की है, जिसमें पोस्ट ग्रेजुएशन प्रोग्राम और अन्य शैक्षिक स्तरों को भी शामिल किया गया है। नए नियमों के तहत वीजा प्रोसेसिंग और भी सख्त हो सकती है।