Ghogrian Library : घोघड़ियां में फ्री लाइब्रेरी की सुविधा शुरू, 50 से ज्यादा बच्चे एक साथ बैठ कर सकेंगे सरकारी नौकरी की तैयारी

Anita Khatkar
2 Min Read

Ghogrian Library : जींद जिले के उचाना क्षेत्र के गांव घोघड़ियां में युवाओं को सरकारी नौकरी की खातिर पेपरों की तैयारी के लिए अब उचाना, जींद लाइब्रेरी में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। गांव के डा. आंबेडकर भवन में ही मुफ्त लाइब्रेरी की सुविधा मिलेगी। यहां एक साथ 50 से ज्यादा बच्चे बैठकर पढ़ाई कर सकेंगे। सरपंच प्रतिनिधि दीपक बूरा समेत गांव के मौजिज लोगों ने हवन के बाद लाइब्रेरी की शुरूआत की।

Ghogrian Library : पिछले दिनों ग्रुप सी और डी की भर्ती में घोघड़ियां गांव से 27 युवाओं को (27 Naukari in Ghogrian village) नौकरी मिली थी। इससे पहले की भर्ती में भी 15 से ज्यादा युवा विभिन्न सरकारी नौकरियों में चयनित हुए थे। गांव में परिवहन की सुविधा बेहतर नहीं है। युवाओं को कोचिंग लेने तथा लाइब्रेरी में बैठकर पढ़ने के लिए जींद, उचाना, नरवाना की तरफ जाना पड़ता है। बच्चों के पढ़ाई के प्रति जुनून को देखते हुए सरपंच प्रतिनिधि ने प्रयास शुरू किए और लाइब्रेरी के सामान को आंबेडकर भवन में फिट करवाया।

Ghogrian Library : मनदीप बूरा इनसो ने बताया कि दुष्यंत चौटाला ने उपमुख्यमंत्री (Diputy CM Dushyant Chautala) रहते प्रदेश में 1236 लाइब्रेरी की घोषणा की थी। गांव में लाइब्रेरी का निर्माण पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की घोषणा में शामिल था। उन्होंने जो वायदा किया, वह पूरा किया है। दुष्यंत चौटाला की तरफ से लाइब्रेरी का सामान पहले ही आया हुआ था लेकिन यह गांव की चौपाल में रखा हुआ था।

अब इस सामान को सरपंच दीपक (Deepak sarpanch ghogrian) के प्रयासों से डा. आंबेडकर भवन में स्थापित कर दिया गया है। इससे युवाओं को काफी फायदा होगा। इस मौके पर रामकुमार, दिलबाग आर्य, कुलबीर नंबरदार, मास्टर राजेश जांगड़ा, जयकिशन आर्य, राजेश आर्य, रामप्रकाश, हितेश, मनदीप भी मौजूद रहे।

Web Stories

Share This Article
हरियाणा के इस जिले में बनेगा बागवानी विश्वविद्यालय सेंटर, 65 एकड़ में होगा तैयार खाली पेट उबालकर पी लें इस हर पत्ते का पानी, पाचन से लेकर सेहत को मिलेंगे कमाल के फायदे, जानिए कैसे फेंफड़ों में जमी गंदगी को साफ करेंगे ये घरेलू नुस्खे, बस इस तरह करें इस्तेमाल शहद के साथ लहुसन खाने से क्या होता है? हनीप्रीत के साथ सत्संग, जोड़ों की करवाई शादी! सिरसा में गुरमीत राम रहीम कैसे बिता रहा पैरोल के दिन?