Jind news : जींद : जींद जिले में धुंध गहराने के साथ ही चोरी की वारदात भी बढ़ने लगी हैं। शहर की गांधी नगर कालोनी में एक घर के बाहर खड़ी क्रेटा गाड़ी के रात को चारों टायर चोरी हो गए। शहर थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस को दी शिकायत में गांधी नगर निवासी डा. शिवानी ने बताया कि रात को उन्होंने अपनी क्रेटा गाड़ी को घर के बाहर खड़ा किया था। रात को चोरों ने (Jind news) गाड़ी के चारों टायर निकाल लिए। सुबह चौकीदार ने इसकी सूचना उन्हें दी। उन्होंने डायल 112 पर इसकी सूचना पुलिस को दी।
घर से थोड़ी दूर लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए तो इसमें सफेद गाड़ी सवार में कुछ लोग गाड़ी के टायर चोरी कर ले जाते दिखाई दे रहे हैं। घटना सुबह साढ़े तीन बजे से चार बजे के बीच की है। जांच अधिकारी एएसआई वजीर सिहं ने कहा कि पुलिस ने चोरी का केस दर्ज कर जांच शुरू की है। शर्दियों की लंबी रातें शुरू होते ही शहर में चोरी की वारदात बढ़ने लगी हैं।
शहरवासियों (jind news theft) की मांग है कि रात को पुलिस गश्त बढ़ाई जाए। पिछले साल भी सर्दियों की रात में घर के बाहर खड़ी गाड़ियों के टायर चोरी होने के कई मामले सामने आए थे।