Haryana Hindi News : गांवों में विकास की बयार: 1000 गांवों की फिरणियां होंगी पक्की ; अमृत सरोवर घोटाले की होगी जांच

Anita Khatkar
3 Min Read

Haryana Hindi News : प्रदेश के पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने गुरुवार को बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि अमृत सरोवर तालाब योजना में हुई अनियमितताओं की गहन जांच कराई जाएगी। यह बात उन्होंने जिला लोक संपर्क एवं परिवेदना समिति की बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में कही। मंत्री ने बताया कि जांच रिपोर्ट के आधार पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

गांवों में होगा व्यापक विकास

मंत्री पंवार ने बताया कि प्रदेश सरकार गांवों के विकास के लिए कई योजनाएं लागू कर रही है:

1,000 गांवों की फिरणियां पक्की की जाएंगी।

सभी गांवों में स्ट्रीट लाइट लगाई जाएंगी।

ई-लाइब्रेरी की स्थापना: 1,000 गांवों में आधुनिक ई-लाइब्रेरी स्थापित होंगी।

तालाबों की सफाई: 6,000 तालाबों को स्वच्छ किया जाएगा।

रोजगार के नए अवसर

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने बीते पांच वर्षों में 2 लाख रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा है। अब तक 1.46 लाख युवाओं को बिना किसी पर्ची-खर्ची के योग्यता के आधार पर नौकरियां दी गई हैं।

उद्योगों को मिलेगा बढ़ावा

पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर के प्रयासों से गुरुग्राम में आयोजित एक कार्यक्रम में उद्योगपतियों के साथ एमओयू (सहमति पत्र) पर हस्ताक्षर किए गए। इससे प्रदेश में नए उद्योग स्थापित होंगे और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।

गैरहाजिर अधिकारियों को मिला नोटिस

बैठक के दौरान गैरहाजिर रहने पर डीएफएससी और डीएफओ को नोटिस जारी किया गया। मंत्री पंवार ने स्पष्ट किया कि अगली बैठक में गैरहाजिर रहने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। डीएफओ सुंदरलाल संभारिया ने अपनी गैरमौजूदगी का कारण हाईकोर्ट में ऑनलाइन सुनवाई बताया और मंत्री को संतुष्ट किया।

Haryana Hindi News : गांवों में विकास की बयार: 1000 गांवों की फिरणियां होंगी पक्की ; अमृत सरोवर घोटाले की होगी जांच
Haryana Hindi News : गांवों में विकास की बयार: 1000 गांवों की फिरणियां होंगी पक्की ; अमृत सरोवर घोटाले की होगी जांच

सीएम के प्रयासों की सराहना

मंत्री पंवार ने मुख्यमंत्री के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि जन शिकायतों का तत्काल निपटारा किया जा रहा है। उन्होंने दोहराया कि अमृत सरोवर योजना की अनियमितताओं को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Web Stories

Share This Article
15 नवंबर से लागू होंगे FASTag के ये नए नियम, डबल टोल से बचने के लिए जानें ये 6 आसान ट्रिक्स ऐसे बनाएं अपनी पसंद की UPI ID? जानें यहां शानदार ट्रिक मोटापे को कम करने के लिए खाएं ये बेहत्तर चीजें बदलते मौसम में नही होंगे बीमार, हल्दी के साथ ये 5 चीजें सेवन करें! रहेंगे स्वस्थ अब लेट नहीं होंगी ट्रेनें… रेलवे ने सभी DRM को दिए सख्त निर्देश, रियल टाइम होगी निगरानी