Hospital New OPD System : सिविल अस्पतालों में नई सुविधा, अब एक ही ओपीडी पर्ची पर मिलेगा सभी डाक्टरों से उपचार, अलग-अलग बनवाने की नहीं जरूरत

Anita Khatkar
3 Min Read

जींद समेत प्रदेश भर के सिविल अस्पतालों में मरीजों के लिए (Hospital New OPD System) एक नई सुविधा शुरू की गई है। अब मरीजों को एक ही ओपीडी पर्ची पर सभी चिकित्सकों से परामर्श मिल सकेगा, जिससे उन्हें अतिरिक्त खर्च और परेशानी से मुक्ति मिलेगी। स्वास्थ्य विभाग ने मरीजों की सुविधा के मद्देनजर यह कदम उठाया है।

Hospital New OPD System : पहले ये था पर्ची सिस्टम
पहले मरीजों को सिविल अस्पताल की ओपीडी में इलाज के लिए पर्ची कटवानी पड़ती थी। एक पर्ची पर एक ही चिकित्सक से परामर्श लिया जा सकता था और अगर किसी मरीज को अन्य चिकित्सक से भी परामर्श लेना होता था तो उसे अलग से एक और पर्ची कटवानी पड़ती थी। हालांकि, बीपीएल श्रेणी के मरीजों से कोई शुल्क नहीं लिया जाता था।

अब एक ही पर्ची से मिलेगा पूरा इलाज
अब इस व्यवस्था में बदलाव किया गया है, जिसके तहत मरीज को अब एक ही पर्ची पर एक से अधिक चिकित्सकों से परामर्श मिलेगा और दवाइयां भी उसी पर्ची पर मिलेंगी। इस बदलाव से मरीजों को न केवल समय की बचत होगी, बल्कि खर्च में भी कमी आएगी।

Hospital New OPD System : मरीजों को मिलेगी राहत
जिला मुख्यालय स्थित सिविल अस्पताल में रोजाना लगभग 1500 मरीज ओपीडी में इलाज करवाने के लिए आते हैं। पहले की व्यवस्था में मरीजों को कई बार ओपीडी पर्ची कटवानी पड़ती थी, जिससे उन्हें अतिरिक्त शुल्क का सामना करना पड़ता था। अब इस नई व्यवस्था से मरीजों को राहत मिलेगी और एक ही पर्ची पर उन्हें सभी जरूरी चिकित्सा सेवाएं मिल सकेंगी।

Hospital New OPD System : सिविल अस्पतालों में नई सुविधा, अब एक ही ओपीडी पर्ची पर मिलेगा सभी डाक्टरों से उपचार, अलग-अलग बनवाने की नहीं जरूरत
Hospital New OPD System : सिविल अस्पतालों में नई सुविधा, अब एक ही ओपीडी पर्ची पर मिलेगा सभी डाक्टरों से उपचार, अलग-अलग बनवाने की नहीं जरूरत

जींद सिविल अस्पताल के CMO ने दी जानकारी
इस बदलाव की जानकारी देते हुए डॉ. गोपाल गोयल, सीएमओ ने बताया कि विभाग ने मरीजों की सुविधा के लिए यह कदम उठाया है। अब मरीजों को एक ही पर्ची पर सभी चिकित्सकों से परामर्श मिलने से उन्हें अतिरिक्त खर्च नहीं उठाना पड़ेगा। इस पहल से अस्पताल की ओपीडी में सुधार की (Hospital New OPD System) उम्मीद है जिससे मरीजों को बेहतर और सस्ता इलाज मुहैया होगा।

Web Stories

Share This Article
सुबह-सुबह पीएं दालचीनी की चाय, मिलेंगे ये सारे फायदे लिवर को हेल्दी रखने के लिए क्या खाना चाहिए, ये 5 चीजें है जरुरी खाली पेट अंडा खाने से क्या होता है ? किशमिश का पानी पीने के 5 फायदे सोने से आधा घंटा पहले चबाएं धनिया की पत्तियां, महिनेभर में मिलेंगे 5 कमाल के फायदे।