Delhi amritsar katra expressway : 120 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड, 7 टोल प्लाजा, बाइक-आटो की नो एंट्री.. शुरू हुआ ये 4 राज्यों को जोड़ने वाला एक्सप्रेसवे

Anita Khatkar
4 Min Read

दिल्ली से शुरू होकर हरियाणा के सात से आठ जिलों को बीचों-बीच चीरते हुए (Delhi amritsar katra expressway) पंजाब के अमृतसर और आगे जम्मू-कटरा में माता वैष्णो देवी तक पहुंचाने वाले दिल्ली-अमृतसर कटरा एक्सप्रेसवे को हरियाणा की सीमा में वाहनों के लिए खाेल दिया गया है। पंजाब की सीमा में इसका काम जोरों पर चल रहा है। यह एक्सप्रेसवे अलग-अलग फेज में बनाया जा रहा है। पहले फेज में हरियाणा के हिस्से का काम पूरा होने वाला है।

दिल्ली से माता वैष्णों देवी के धाम या स्वर्ण मंदिर अमृतसर सड़क मार्ग से जाना अब आसान हो रहा है। नया ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे अब साकार हो रहा है। दिल्ली-अमृतसर कटरा एक्सप्रेसवे का पहला चरण शुरू हो गया है। हरियाणा, पंजाब और जम्मू कश्मीर को जोड़ने वाला ये एक्सप्रेस वे (Delhi amritsar katra expressway) हरियाणा के हिस्से में शुरू हो गया है। ट्रायल रन सफल रहने के बाद अब बूथलैस टोल सिस्टम भी शुरू हो गया है।

एक्सस कंट्रोल्ड फोर लेन की सड़क पर कारें अब 120 की स्पीड से फर्राटा भरने लगी है। पूरी सड़क को बेहद अच्छे तरीके से बनाया गया है। सड़क के दोनों ओर सुरक्षा के लिए रेलिंग भी लगाई गई है। सड़क के नीचे से कोई लावारिस पशु सड़क पर ना आ जाए इसके लिए सुरक्षा दीवार भी बनाई गई है। सड़क के डिवाइडर पर (Delhi amritsar katra expressway) हरियाली के लिए पौधारोपण भी किया गया और पौधों में पानी देने के लिए फव्वारे लगाए गये हैं।

Delhi amritsar katra expressway : 120 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड, 7 टोल प्लाजा, बाइक-आटो की नो एंट्री.. शुरू हुआ ये 4 राज्यों को जोड़ने वाला एक्सप्रेसवे
Delhi amritsar katra expressway : 120 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड, 7 टोल प्लाजा, बाइक-आटो की नो एंट्री.. शुरू हुआ ये 4 राज्यों को जोड़ने वाला एक्सप्रेसवे

Delhi amritsar katra expressway : 7 टोल प्लाजा
आधुनिक डिजायन के साथ बनाया गया ये एक्सप्रेस वे कई मायनों में खास है। इस एक्सप्रेस वे पर केवल लाइट मोटर व्हीकल और हैवीमोटर व्हीकल ही चल सकते हैं। बाइक, ऑटो रिक्शा इस सड़क पर नहीं चल सकते। जगह जगह इसके लिए साइन बोर्ड भी लगाए गए हैं। एक्सप्रेस वे पर हरियाणा के हिस्से में सोनीपत, रोहतक और जींद को जोड़ने वाली कनैक्टिविटी का एक्सेस भी दिया गया है। फिलहाल 117 किलोमीटर के दायरे में सात टोल प्लाजा शुरू किए गए है।

Delhi amritsar katra expressway : 120 की स्पीड पर दौड़ेंगे छोटे वाहन
केएमपी की तर्ज पर यहां भी जितना आप सफर करेंगे उतना ही आपको टोल चुकाना होगा। इस सड़क का सफर काफी सुविधाजनक रहने वाला है। छोटे वाहनों के लिए स्पीड लिमिट 120 की रखी गई है तो हैवी वाहनों के लिए 80 की स्पीड तय की गई है। सड़क पर हर 100 मीटर की दूरी पर साइन दूरी दर्शाने के लिए लगाए गए हैं। नए ग्रीनफील्ड (Delhi katra expressway) एक्सप्रैस वे पर सफर करने के लिए आए यात्री भी सड़क को देखकर काफी उत्साहित नजर आए हैं। उनका कहना है कि माता वैष्णो देवी के धाम जाना अब आसान हो जाएगा।

Web Stories

Share This Article
सुबह-सुबह पीएं दालचीनी की चाय, मिलेंगे ये सारे फायदे लिवर को हेल्दी रखने के लिए क्या खाना चाहिए, ये 5 चीजें है जरुरी खाली पेट अंडा खाने से क्या होता है ? किशमिश का पानी पीने के 5 फायदे सोने से आधा घंटा पहले चबाएं धनिया की पत्तियां, महिनेभर में मिलेंगे 5 कमाल के फायदे।