Jugaad vehicles : सड़कों पर दौड़ रहे जुगाड़ वाहन बन रहे मौत का सामान, सड़क सुरक्षा के लिए खतरा

Anita Khatkar
3 Min Read

जींद जिले में सड़क सुरक्षा में जुगाड़ वाहन (Jugaad vehicles) व ओवरलोड वाहन बड़ा खतरा बन रहे हैं। हालांकि प्रशासन इनको रोकने के लिए अभियान चलाता है, लेकिन ऐसे वाहन सड़कों से रुक नहीं रहे हैं। ऐसे में सड़कों पर चल रहे यह वाहन अपने साथ-साथ दूसरे लोगों व वाहनों को भी खतरे में डाल रहे हैं।

जिले में ओवरलोड वाहन नियमों को धत्ता बता कर बेरोकटोक चल रहे हैं। जिला परिवहन विभाग द्वारा पिछले दस दिन में ऐसे वाहनों पर कार्रवाई करते हुए 100 से अधिक वाहनों को पकड़ा है। ऐसे वाहनों पर विभाग द्वारा 33 लाख रुपये जुर्माना किया गया है। वहीं ओवरलोड़ हालांकि अधिकतर ओवरलोड वाहन मुख्य हाईवे पर ही चलते हैं, लेकिन कई बार शहर की सड़कों पर भी आ जाते हैं।

अब जिला बड़े हाईवे से जुड़ने (Jugaad vehicles) के कारण ओवर लोड वाहनों की संख्या भी बढ़ी है। हालांकि ओवर लोड वाहनों पर कार्रवाई के लिए उनकी क्षमता व भरे गए वजन को देखा जाता है। ऐसे में बिल पर अंकित वजन के आधार पर ही कार्रवाई की जाती है। हालांकि ओवर लोड वाहन सड़क सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा है, लेकिन ऐसे वाहनों को चालान करके ही छोड़ दिया जाता है। ऐसे वाहनों के लिए यह नियमित अभ्यास बन गया है।

खुले आम चल रहे जुगाड़ वाहन (Jugaad vehicles)
शहर के अंदर सबसे बड़ा खतरा जुगाड़ वाहनों से है। इनमें अधिकर वाहन बाइक पर ट्राली लगा कर जुगाड़ से बनाए गए हैं। इन वाहनों में भारी सामान लोहे के एंगल, सरिया, सीमेंट व लक्कड़ तक ढोए जो रहे हैं। ऐसे में जरा की चूक होने पर भी इन वाहनों से बड़ी दुर्घटना हो सकती है। आरटीए कार्यालय के कर्मचारियों के अनुसार हर वाहन की भार उठाने की क्षमता निर्धारित है।

इससे अधिक वजन होने पर यह वाहन चलते समय रोकने में भी अनियंत्रित नहीं हो पाते। इस प्रकार के जुगाड़ वाहन बनाने के लिए भी शहर में कई जगह वर्कशाप बनी हुई हैं। यहां सरे आम वाहनों को मोडिफाइ किया जा रहा है। हालांकि वाहन का रूप व आकार बदलना कानून अपराध है, लेकिन प्रशासन इन पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है।

Jugaad vehicles : सड़कों पर दौड़ रहे जुगाड़ वाहन बन रहे मौत का सामान, सड़क सुरक्षा के लिए खतरा
Jugaad vehicles : सड़कों पर दौड़ रहे जुगाड़ वाहन बन रहे मौत का सामान, सड़क सुरक्षा के लिए खतरा

Jugaad vehicles : असुरक्षित तरीके से ढोया जा रहा सरिया
बाजार से सरिया ढोने के लिए इस प्रकार जुगाड़ वाहन के अलावा ट्रैक्टर-ट्राली में भी सरिया भरा जाता है। इस पर कई बार चेतावनी के रूप में कोई कपड़ा तक नहीं लगाया जाता। विशेषकर धुंध के मौसम में इससे बड़ी दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है।

Web Stories

Share This Article
सुबह-सुबह पीएं दालचीनी की चाय, मिलेंगे ये सारे फायदे लिवर को हेल्दी रखने के लिए क्या खाना चाहिए, ये 5 चीजें है जरुरी खाली पेट अंडा खाने से क्या होता है ? किशमिश का पानी पीने के 5 फायदे सोने से आधा घंटा पहले चबाएं धनिया की पत्तियां, महिनेभर में मिलेंगे 5 कमाल के फायदे।