2 Reader Suspended : हरियाणा में सीटीएम और तहसीलदार के रीडर सस्पेंड, वाहन रजिस्ट्रेशन में बड़ा फर्जीवाड़ा, देखें पूरा मामला

Anita Khatkar
2 Min Read

हरियाणा के फतेहाबाद में वाहन पंजीकरण फर्जीवाड़े मामले में (2 Reader Suspended ) जिला उपायुक्त मनदीप कौर ने सख्त एक्शन लिया है। इसके तहत सीटीएम और टोहाना तहसीलदार के रीटरों को सस्पेंड किया गया है। डीसी द्वारा वाहन पंजीकरण में गड़बड़ी करने के मामले में सस्पेंशन की यह कार्रवाई की गई। इस संबंध में दो लिखित आदेश जारी किए गए। दोनों रीडर का सस्पेंशन के दौरान हेडक्वार्टर फतेहाबाद का डीसी कार्यालय रहेगा।

मिली जानकारी के मुताबिक जानकारी अनुसार पिछले कई सालों से एसडीएम कार्यालय में वाहन रजिस्ट्रेशन में बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़ा चल रहा था। वर्ष 2021 में सीएम फ्लाइंग के डीएसपी की शिकायत पर मामले में पुलिस ने तीन पूर्व एसडीएम, 2 क्लर्क सहित 8 लोगों पर धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया था। आरोपितों में तहसीलदार टोहाना के रीडर ओमप्रकाश सिहाग और सिटीएम फतेहाबाद के रीडर राजेश खटक के नाम भी शामिल थे।

एफआईआर में सीएम फ्लाइंग से एसआई राजेश कुमार ने कहा था कि कार्यालय उपमंडल अधिकारी, वाहन पंजीकरण अधिकारी में फर्जी दस्तावेज तैयार करके अन्य वाहन पंजीकरण अर्थोटियों से हरियाणा राज्य की अन्य अथोरिटी की एनओसी को प्रयोग करके व अन्य जिलों व राज्यों के रिहायशी मालिकों के नाम वाहन पंजीकरण किए जा रहे है

एसआई राजेश कुमार ने बताया कि वाहन पजींकरणों में वाहन निरिक्षक से व्हीकल पासिंग की रिपोर्ट भी नहीं लगाई जा रही, जिनमें कई वाहनों को फर्जी दस्तावेज तैयार करके उपमंडल अधिकारी (नागरिक) फतेहाबाद के कार्यालय से रजिस्ट्रेशन किया गया था। इस मामले में कार्रवाई करते हुए डीसी मनदीप कौर ने तहसीलदार टोहाना के रीडर ओमप्रकाश सिहाग और सीटीएम फतेहाबाद के रीडर राजेश खटक को सस्पेंड कर दिया। दोनों पर हरियाणा सिविल सर्विस (पनिशमेंट एक्ट एंड अपील) रूल 2016 के अंतर्गत कार्रवाई की गई। सस्पेंशन अवधि के दौरान दोनों का हेड क्वाटर फतेहाबाद डीसी कार्यालय रहेगा और दोनों को रोजाना हाजिरी लगानी होगी।

Web Stories

Share This Article
सुबह-सुबह पीएं दालचीनी की चाय, मिलेंगे ये सारे फायदे लिवर को हेल्दी रखने के लिए क्या खाना चाहिए, ये 5 चीजें है जरुरी खाली पेट अंडा खाने से क्या होता है ? किशमिश का पानी पीने के 5 फायदे सोने से आधा घंटा पहले चबाएं धनिया की पत्तियां, महिनेभर में मिलेंगे 5 कमाल के फायदे।