वन नेशन वन सब्सक्रिप्शन से छात्रों और शोधकर्ताओं मिलेगी ये सुविधाएं ; जानिए क्या है One Nation One Subscription

Sonia kundu
1 Min Read

One Nation One Subscription : नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने वन नेशन वन सब्सक्रिप्शन योजना को मंजूरी देकर छात्रों और शोधकर्ताओं के लिए शिक्षा के क्षेत्र में एक नई शुरुआत की है। इस योजना का उद्देश्य देश के सभी विश्वविद्यालयों और शिक्षण संस्थानों को उच्च गुणवत्ता वाले अंतरराष्ट्रीय जर्नल्स और प्रकाशनों की सुविधा प्रदान करना है।

One Nation One Subscription योजना की मुख्य बातें

सभी विश्वविद्यालय जुड़ेंगे: देश की सभी विश्वविद्यालयें और संस्थान अपने संसाधन साझा करेंगे।

अंतरराष्ट्रीय जर्नल्स की उपलब्धता: वर्ल्ड-क्लास जर्नल्स और रिसर्च पेपर्स का सब्सक्रिप्शन लेकर उन्हें भारतीय संस्थानों के लिए सुलभ बनाया जाएगा।

6,000 करोड़ का बजट: इस योजना के लिए सरकार ने 6,000 करोड़ रुपए का बजट तय किया है।

छात्रों और शोधकर्ताओं को लाभ

इस पहल से छात्रों को महंगे रिसर्च पेपर्स और जर्नल्स तक आसानी से पहुंच मिलेगी। इससे उनके ज्ञान में वृद्धि होगी और अनुसंधान के नए आयाम खुलेंगे। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि इस योजना का पहला चरण सरकारी संस्थानों में लागू किया जाएगा। यह कदम देश में अनुसंधान और शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाने में मील का पत्थर साबित होगा।

 

Share This Article