Haryana News: हरियाणा में टैक्स चोरी की सूचना देने वालों को मिलेगा इनाम, नाम रहेगा गुप्त

Anita Khatkar
3 Min Read

Haryana News: चंडीगढ़, 30 नवंबर: हरियाणा सरकार ने टैक्स चोरी पर अंकुश लगाने के लिए एक नई पहल शुरू की है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने आबकारी एवं कराधान विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि टैक्स चोरी करने वाले व्यक्तियों या फर्मों की सूचना देने वालों ईनाम दिया जाएगा। सरकार ने इसके लिए 2 करोड़ रुपए का फंड भी आरक्षित किया है। सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम और जानकारी पूरी तरह गुप्त रखी जाएगी।

नशा तस्करी रोकने पर भी जोर

मुख्यमंत्री ने नशे की समस्या को खत्म करने के लिए एक पोर्टल विकसित करने का निर्देश दिया, जहां नशा तस्करी की सूचना दी जा सके। सूचना देने वालों को भी इनाम दिया जाएगा और उनकी पहचान गुप्त रखी जाएगी। मुख्यमंत्री ने आबकारी एवं कराधान विभाग को हरियाणा नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो और पुलिस के साथ मिलकर काम करने को कहा ताकि नकली शराब और नशा तस्करी के मामलों पर सख्त कार्रवाई की जा सके।

नकली शराब पर कड़ी कार्रवाई के आदेश

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि नकली शराब बनाने और तस्करी में संलिप्त असामाजिक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई की जाए। ऐसे मामलों में भारी जुर्माना लगाने और कठोर सजा का प्रावधान सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है।

जीएसटी संग्रहण में हरियाणा की उपलब्धि

बैठक में बताया गया कि जीएसटी संग्रहण के मामले में हरियाणा देश में 5वें स्थान पर है। बड़े राज्यों की श्रेणी में प्रति व्यक्ति जीएसटी संग्रहण के मामले में हरियाणा मुख्य राज्यों में पहले स्थान पर है। मुख्यमंत्री ने इस उपलब्धि के लिए अधिकारियों की सराहना की।

आबकारी विभाग से 63,000 करोड़ राजस्व का अनुमान

2024-25 के बजट अनुमानों के अनुसार, आबकारी एवं कराधान विभाग से 63,000 करोड़ रुपए से अधिक के राजस्व का अनुमान है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को राजस्व बढ़ाने के लिए नई संभावनाएं तलाशने का निर्देश दिया।

मैनपावर और प्रशिक्षण पर ध्यान

राजस्व संग्रहण को अधिक प्रभावी बनाने के लिए विभाग की मैनपावर बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। इसके साथ ही अधिकारियों के प्रशिक्षण के लिए राज्य सरकार द्वारा एक प्रशिक्षण केंद्र स्थापित किया जाएगा।

Haryana News: हरियाणा में टैक्स चोरी की सूचना देने वालों को मिलेगा इनाम, नाम रहेगा गुप्त
Haryana News: हरियाणा में टैक्स चोरी की सूचना देने वालों को मिलेगा इनाम, नाम रहेगा गुप्त

बैठक में शामिल वरिष्ठ अधिकारी

इस समीक्षा बैठक में मुख्य सचिव डॉ. विवेक जोशी, मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर, वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी, आबकारी एवं कराधान विभाग के प्रधान सचिव देवेंद्र कल्याण और आयुक्त अशोक कुमार मीणा सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Share This Article