Ration Card News: हरियाणा में गरीबों का राशन नहीं डकार सकेंगे डिपो मालिक; डिपो बंद तो लाइसेंस रद्द, गांव-शहरों में होगी मुनादी

Anita Khatkar
3 Min Read

Ration Card News: चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने गरीबों को मिलने वाले राशन की चोरी रोकने के लिए सख्त कदम उठाए हैं। अब राशन डिपो से आवंटित राशन की पूरी पारदर्शिता सुनिश्चित की जाएगी। खाद्य एवं आपूर्ति राज्य मंत्री राजेश नागर ने बताया कि डिपो संचालकों (ration depot) की मनमानी पर अंकुश लगाने के लिए कड़े प्रबंध किए जा रहे हैं।

मुख्य पहल में अब ये होगा :

1. डिपो में लगेगा CCTV:
राशन डिपो में CCTV कैमरे लगवाने की योजना बनाई गई है ताकि लाभार्थियों को पूरा राशन मिले।

2. मुनादी व्यवस्था:
गांवों और शहरों में मुनादी कराई जाएगी ताकि लोगों को राशन लेने की सूचना मिल सके।गांवों में चौकीदार और शहरों में धार्मिक स्थलों से मुनादी कराई जाएगी।

3. डिपो संचालन की समय सीमा:
सर्दियों में राशन डिपो सुबह और शाम, दो बार खुलेंगे। डिपो अब पूरे महीने (30 दिन) लगातार खुले रहेंगे।

4. औचक निरीक्षण:
दिसंबर से मंत्री खुद राशन डिपो का औचक निरीक्षण करेंगे।

डिपो बंद तो लाइसेंस रद्द

मंत्री नागर ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि यदि किसी राशन डिपो के संचालन में शिकायत मिली, तो उस डिपो का लाइसेंस तुरंत रद्द कर दिया जाएगा।

गरीबों को मिलेगा पूरा राशन

हरियाणा में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत 32 लाख परिवारों को राशन दिया जाता है। राज्य में 9,434 राशन डिपो हैं, जिनके माध्यम से यह राशन वितरित होता है।

हरियाणा राज्य की अंत्योदय अन्न योजना:

इसमें 2.92 लाख परिवारों को 35 किलोग्राम गेहूं समेत BPL राशन कार्डधारक को प्रति सदस्य 5 किलोग्राम गेहूं का दिया जा रहा है।

Ration Card News: हरियाणा में गरीबों का राशन नहीं डकार सकेंगे डिपो मालिक; डिपो बंद तो लाइसेंस रद्द, गांव-शहरों में होगी मुनादी
Ration Card News: हरियाणा में गरीबों का राशन नहीं डकार सकेंगे डिपो मालिक; डिपो बंद तो लाइसेंस रद्द, गांव-शहरों में होगी मुनादी

खर्च का विवरण:

हरियाणा सरकार हर महीने राशन पर करोड़ों रुपये खर्च कर रही है:

गेंहू: 89 करोड़ रूपये
सरसों तेल: 95 करोड़ रूपये
चीनी: 11 करोड़ रूपये

हरियाणा सरकार ने न केवल गरीबों को उनका अधिकार सुनिश्चित करने का बीड़ा उठाया है, बल्कि नये राशन डिपो खोलने पर भी विचार कर रही है।

Web Stories

Share This Article
खाली पेट उबालकर पी लें इस हर पत्ते का पानी, पाचन से लेकर सेहत को मिलेंगे कमाल के फायदे, जानिए कैसे फेंफड़ों में जमी गंदगी को साफ करेंगे ये घरेलू नुस्खे, बस इस तरह करें इस्तेमाल शहद के साथ लहुसन खाने से क्या होता है? हनीप्रीत के साथ सत्संग, जोड़ों की करवाई शादी! सिरसा में गुरमीत राम रहीम कैसे बिता रहा पैरोल के दिन? आधा हो जाएगा बिजली बिल! गर्मी आने से पहले घर से हटा लें ये 3 चीजें