Haryana News: अनिल विज के जनता दरबार में फरियादियों की भीड़, कादर खान से हुड्डा की तुलना

Anita Khatkar
3 Min Read

Haryana News: अंबाला: हरियाणा के कद्दावर मंत्री अनिल विज के जनता दरबार का अलग ही अंदाज है। फरियादियों को उनकी ऑन द स्पॉट फैसले की शैली बेहद पसंद है। यही वजह है कि सोमवार को अंबाला छावनी के PWD रेस्ट हाउस में आयोजित विज के जनता दरबार में भारी भीड़ उमड़ी। विज ने लोगों की समस्याएं सुनीं और समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को तुरंत कार्रवाई के आदेश दिए।

अधिकारियों को सख्त निर्देश

अनिल विज ने अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई और कहा कि उनके पास सभी विभागों की शिकायतें आ रही हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि किसी भी समस्या का समाधान लटकना नहीं चाहिए। विज ने कहा कि हर शिकायत पर बिना बहाने तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए।

कादर खान से की हुड्डा तुलना

अनिल विज ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर तंज कसते हुए उनकी तुलना फिल्मों के हास्य कलाकार कादर खान से कर दी। उन्होंने एक फिल्म का किस्सा सुनाते हुए कहा कि एक फिल्म में कादर खान अपने पीए से प्रेस नोट तैयार करवा रहे थे। उसने उस फिल्म में अपने PA को 2 प्रेस नोट लिखवाए और कहा कि अगर मंत्रीजी हेलीकॉप्टर से आएं तो तुमने बोलना है कि एक तो बाढ़ आई है और ऊपर से पेट्रोल खर्च कर रहे है।

अगर गाड़ी से आए तो ये बोलना है कि इनके पास हेलीकॉप्टर है, फिर भी गाड़ी से आ रहे है ताकि लोग मर जाए। हुड्डा जी का यही हाल है। विज ने यह बयान प्रदेश सरकार द्वारा 80 करोड़ की लागत से खरीदे गए हेलीकॉप्टर को लेकर हुड्डा की आलोचना पर प्रतिक्रिया देते हुए दिया।

राहुल गांधी पर हमला

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए विज ने कहा कि देश की आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर हुई है। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हमारी अर्थव्यवस्था तेजी से बढ़ रही है, और कांग्रेस का यह दावा पूरी तरह झूठा है कि स्थिति खराब हो रही है।

Haryana News: अनिल विज के जनता दरबार में फरियादियों की भीड़, कादर खान से हुड्डा की तुलना
Haryana News: अनिल विज के जनता दरबार में फरियादियों की भीड़, कादर खान से हुड्डा की तुलना

किसानों के दिल्ली कूच पर तंज

किसानों के दिल्ली कूच पर विज ने व्यंग्य करते हुए कहा कि अगर मुझे अंबाला में जनसभा करनी हो, तो मुझे पहले अनुमति लेनी पड़ेगी। किसान पहले बताएं कि उन्होंने दिल्ली से इसके लिए अनुमति ली है या नहीं।

Share This Article