CCS HAU PhD 2025: हिसार: चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में Phd कार्यक्रमों में दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। आवेदन की अंतिम तिथि 15 दिसंबर 2024 है।
CCS HAU PhD 2025 में एडमिशन का आधार
हकृवि के कुलपति प्रो. बीआर काम्बोज ने बताया कि PhD में दाखिला कॉमन एंट्रेंस टेस्ट के माध्यम से मेरिट के आधार पर होगा। ऑनलाइन आवेदन फॉर्म और प्रोस्पेक्टस विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वे दाखिला संबंधी सभी अपडेट्स के लिए https://hau.ac.in/ और https://admissions.hau.ac.in/ पर नजर बनाए रखें।
CCS HAU PhD 2025: एडमिशन की प्रक्रिया
हकृवि के कुलसचिव डॉ. पवन कुमार ने जानकारी दी कि विश्वविद्यालय के विभिन्न महाविद्यालयों में PhD में दाखिले के लिए कॉमन एंट्रेंस टेस्ट आयोजित किया जाएगा। उम्मीदवार परीक्षा और मेरिट के आधार पर अपनी पसंद के विषय में दाखिला ले सकेंगे।
HAU PhD Dates: महत्वपूर्ण तारीखें
आवेदन प्रक्रिया : शुरू हो चुकी है।
आवेदन की अंतिम तिथि: 15 दिसंबर 2024
NRI और इंडस्ट्री स्पोंसर्ड उम्मीदवारों के लिए अतिरिक्त सीटें
प्रो. काम्बोज ने बताया कि NRI और इंडस्ट्री स्पॉन्सर्ड उम्मीदवारों के लिए विश्वविद्यालय में अतिरिक्त सीटें उपलब्ध हैं। इन सीटों पर दाखिला भी कामन एंट्रेंस टेस्ट के आधार पर होगा। विभिन्न महाविद्यालयों में P.hD कार्यक्रमों में दाखिला लिया जा सकता है, जिसमें प्रमुख विषय हैं- केमिस्ट्री, बायोकेमिस्ट्री, माइक्रोबायोलॉजी, फिजिक्स, प्लांट फिजियोलॉजी, सोशियोलॉजी, स्टेटिस्टिक्स, फूड साइंस, टेक्नोलॉजी और अन्य विषय। इसके अलावा, मत्स्य विज्ञान महाविद्यालय में एक्वाकल्चर, फिशरीज एक्सटेंशन और फिश रिसोर्स मैनेजमेंट जैसे विषयों में भी आवेदन किए जा सकते हैं।
HAU PhD CET: कामन एंट्रेंस टेस्ट के माध्यम से प्रवेश
CCS HAU PhD में दाखिले के लिए प्रवेश प्रक्रिया कामन एंट्रेंस टेस्ट (CET) के माध्यम से होगी, जो विभिन्न महाविद्यालयों के कार्यक्रमों में दाखिला प्राप्त करने के लिए आयोजित किया जाएगा। कृषि महाविद्यालय में एग्रीकल्चरल इकोनॉमिक्स, एग्रोनामी, फ्रूट साइंस, फ्लोरिकल्चर और कृषि अभियांत्रिकी जैसे विषयों में Phd के लिए आवेदन किए जा सकते हैं। इसके अलावा, विश्वविद्यालय में विभिन्न अन्य तकनीकी और विज्ञान विषयों में भी Phd कार्यक्रम उपलब्ध हैं।
उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करने की सलाह दी जाती है, जहां आवेदन फार्म और अन्य विवरण उपलब्ध हैं।