The Viksit Bharat Quiz: विकसित भारत क्विज शुरू, आसान से सवालों का जवाब देने पर 1 लाख रुपए की राशि जीतने का सुनहरा मौका

Anita Khatkar
2 Min Read

The Viksit Bharat Quiz: नई दिल्ली: 11 से 12 जनवरी तक भारत मंडपम, नई दिल्ली में राष्ट्रीय युवा महोत्सव आयोजित किया जाएगा। इस महोत्सव का आयोजन विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग के रूप में किया जाएगा, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। इस कार्यक्रम में युवाओं को प्रधानमंत्री से अपने विचार साझा करने का विशेष अवसर मिलेगा।

उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार ने बताया कि विकसित भारत क्विज (The Viksit Bharat Quiz) में 15 से 29 साल के युवा भाग ले सकते हैं। यह क्विज 4 चरणों में आयोजित किया जाएगा, जिसमें हर चरण में युवाओं को भारत सरकार की उपलब्धियों, विकास, महिला सशक्तिकरण, फिट इंडिया और अन्य विषयों पर प्रश्न और कार्य दिए जाएंगे।

क्विज का पहला चरण माय भारत पोर्टल (https://mybharat.gov.in/) पर आयोजित किया जाएगा, जो 5 दिसंबर तक चलेगा। इसमें भारत सरकार की प्रमुख उपलब्धियों पर आधारित प्रश्न पूछे जाएंगे। पहले चरण में सफल होने वाले प्रतिभागी दूसरे चरण में भाग ले सकेंगे, जिसमें 10 प्रमुख विषयों पर निबंध लिखने होंगे।

दूसरे चरण के विजेताओं को तीसरे चरण में अपने चुने हुए विषय पर भाषण या प्रस्तुति देनी होगी। तीसरे चरण के विजेताओं को चौथे और अंतिम चरण में राष्ट्रीय विकास पर विचार प्रस्तुत करने का अवसर मिलेगा।

इस क्विज में 12 भाषाओं को शामिल किया गया है, जिनमें अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड, तमिल, तेलुगू, मलयालम, पंजाबी, मराठी और ऑडियो भी शामिल हैं।

The Viksit Bharat Quiz: विकसित भारत क्विज शुरू, आसान से सवालों का जवाब देने पर 1 लाख रुपए की राशि जीतने का सुनहरा मौका
The Viksit Bharat Quiz: विकसित भारत क्विज शुरू, आसान से सवालों का जवाब देने पर 1 लाख रुपए की राशि जीतने का सुनहरा मौका

क्विज के चौथे चरण में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को 1 लाख रुपए, दूसरे स्थान को 75 हजार रुपए और तीसरे स्थान को 50 हजार रुपए का नकद पुरस्कार दिया जाएगा।

विकसित भारत क्विज प्रतियोगिता में भाग लेने का डायरेक्ट लिंक:
https://quiz2.mygov.in/otp-login/?q=NTkyODQ%3D

Web Stories

Share This Article
खाली पेट उबालकर पी लें इस हर पत्ते का पानी, पाचन से लेकर सेहत को मिलेंगे कमाल के फायदे, जानिए कैसे फेंफड़ों में जमी गंदगी को साफ करेंगे ये घरेलू नुस्खे, बस इस तरह करें इस्तेमाल शहद के साथ लहुसन खाने से क्या होता है? हनीप्रीत के साथ सत्संग, जोड़ों की करवाई शादी! सिरसा में गुरमीत राम रहीम कैसे बिता रहा पैरोल के दिन? आधा हो जाएगा बिजली बिल! गर्मी आने से पहले घर से हटा लें ये 3 चीजें