Haryana Police Training Starts: हरियाणा पुलिस कांस्टेबल की 9 महीने की बेसिक ट्रेनिंग 16 दिसंबर से होगी शुरू: 6000 नए पुरुष और महिला कांस्टेबलों को दी जाएगी ट्रेनिंग

Anita Khatkar
2 Min Read

Haryana Police Training Starts: मधुबन: हरियाणा पुलिस ने नए भर्ती किए गए 5000 पुरुष और 1000 महिला कांस्टेबलों की 9 महीने की बेसिक ट्रेनिंग शुरू करने की घोषणा की है। यह ट्रेनिंग 16 दिसंबर 2024 से शुरू होगी। इस ट्रेनिंग में वे सभी नए कांस्टेबल शामिल होंगे जिन्होंने विज्ञापन संख्या 6/2024 के तहत नियुक्ति पाई है, साथ ही वे कांस्टेबल भी शामिल होंगे जिन्होंने वेटिंग लिस्ट, कोर्ट केस या एक्स-ग्रेटिया स्कीम के माध्यम से 15 दिसंबर 2024 तक ज्वाइन किया होगा। हालांकि, इसमें रिपैट्रिएटेड भर्ती कांस्टेबलों को शामिल नहीं किया गया है।

ट्रेनिंग सेंटर्स

ट्रेनिंग हरियाणा पुलिस अकादमी (HPA), मधुबन और विभिन्न रीजनल ट्रेनिंग सेंटर्स (RTC) जैसे कि भोंडसी, सुनारिया, नावल, तुंदलाका (नूंह) और RTC/1st Bn. HAP अंबाला में आयोजित की जाएगी। प्रत्येक ट्रेनिंग सेंटर पर संबंधित जिलों और इकाइयों के कांस्टेबलों का वितरण किया गया है।

सभी यूनिट्स के लिए निर्देश

1. ट्रेनिंग संस्थानों की तैयारी:
सभी ट्रेनिंग संस्थानों को निर्देश दिया गया है कि वे 16 दिसंबर 2024 से शुरू होने वाली इस बेसिक ट्रेनिंग के लिए सभी आवश्यक प्रबंध समय पर सुनिश्चित करें।

2. नव नियुक्त कांस्टेबलों की रिपोर्टिंग:
संबंधित पुलिस आयुक्त, जिला एसएसपी और IG/HAP, मधुबन को निर्देश दिया गया है कि वे नए नियुक्त पुरुष और महिला कांस्टेबलों को ट्रेनिंग के लिए 15 दिसंबर 2024 (रविवार) को शाम 5:00 बजे तक संबंधित ट्रेनिंग सेंटर में रिपोर्ट करने का निर्देश दें। कांस्टेबलों को मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट, पूरा ट्रेनिंग किट और नए रंग/शेड की यूनिफॉर्म के साथ रिपोर्ट करना होगा।

3. स्टडी मटीरियल और स्टाफ:
RTC/नावल (करनाल), RTC/तुंदलाका (नूंह) और RTC/1st Bn. HAP अंबाला में कोर्स संचालन के लिए आवश्यक स्टडी मटीरियल और स्टाफ का प्रबंध डायरेक्टर HPA, मधुबन (करनाल) द्वारा समय रहते किया जाएगा।

haryana-police-training-starts-9-months-basic
haryana-police-training-starts-9-months-basic

Haryana Police Training 2024: महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश

कांस्टेबलों को मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट और ट्रेनिंग किट के साथ रिपोर्ट करना अनिवार्य है।

ट्रेनिंग के दौरान नए रंग/शेड की यूनिफॉर्म का पालन करना होगा, जैसा कि रेगुलेशन नंबर 18/2024 में निर्धारित किया गया है।

Web Stories

Share This Article
सुबह-सुबह पीएं दालचीनी की चाय, मिलेंगे ये सारे फायदे लिवर को हेल्दी रखने के लिए क्या खाना चाहिए, ये 5 चीजें है जरुरी खाली पेट अंडा खाने से क्या होता है ? किशमिश का पानी पीने के 5 फायदे सोने से आधा घंटा पहले चबाएं धनिया की पत्तियां, महिनेभर में मिलेंगे 5 कमाल के फायदे।