PhonePe का नया हेल्थ इंश्योरेंस प्लान: केवल 59 रूपये में मिलेगी डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियों से सालभर की सुरक्षा

Sonia kundu
2 Min Read

PhonePe 59 Rupees Health Insurance Plan: डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म PhonePe ने मंगलवार को एक नया और किफायती हेल्थ इंश्योरेंस प्लान लॉन्च किया है। यह प्लान सिर्फ 59 रूपये प्रति वर्ष की शुरुआती कीमत पर डेंगू, मलेरिया समेत 10 से अधिक बीमारियों के लिए 1 लाख रूपयों तक का कवरेज प्रदान करता है।

10+ बीमारियों पर Comprehensive Protection

PhonePe के इस हेल्थ इंश्योरेंस प्लान में मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया, फाइलेरिया, जापानी इंसेफेलाइटिस, स्वाइन फ्लू, बर्ड फ्लू, टाइफाइड, पल्मोनरी ट्यूबरक्लोसिस और मेनिन्जाइटिस शामिल हैं।

100% डिजिटल प्रोसेस और फास्ट क्लेम सेटलमेंट

PhonePe ऐप के जरिए इस प्लान  (59 Rupees Health Insurance Plan) को तुरंत खरीदा और कैंसिल किया जा सकता है। पूरी प्रक्रिया डिजिटल होने के कारण क्लेम जल्दी और आसानी से निपटाए जाते हैं।

 

टियर-2 और टियर-3 शहरों के लिए खास

PhonePe का यह हेल्थ प्लान खासतौर पर टियर-2 और टियर-3 शहरों में रहने वाले लोगों के लिए डिजाइन किया गया है। अन्य बीमा योजनाओं की तरह यह सिर्फ मानसून तक सीमित नहीं है, बल्कि पूरे साल Comprehensive Security प्रदान करता है।

Affordable और Accessible Insurance

PhonePe Insurance Broking सर्विस के CEO विशाल गुप्ता ने कहा कि हमारा लक्ष्य हर व्यक्ति तक Affordable बीमा पहुंचाना है। यह प्लान उपयोगकर्ताओं को अनचाहे मेडिकल खर्चों से बचाने और उनकी आर्थिक स्थिति (Financial Security) को मजबूत करने में मदद करता है।

PhonePe का यह प्लान (59 Rupees Health Insurance Plan) उन लोगों के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन है, जो कम कीमत पर Smart और Reliable Health Coverage चाहते हैं।

Web Stories

Share This Article
नकली अदरक से हो सकता है कैंसर, कैसे करें पहचान? चंडीगढ़ से 45 किमी दूर स्थित है ये हिल स्टेशन, सर्दियों में फैमिली संग करें विजिट भैंस हीट पर आई या नहीं, मुफ्त में ऐसे पता करें गलती से भी मुफ्त में ना लें ये 3 चीजें, घर से चली जाएगी खुशहाली ज्यादा मोबाइल चलाने से सेहत को होते हैं 6 नुकसान