FD Interest Rates: केनरा, Yes बैंक, IDFC समेत इन बैंकों ने बढ़ाए एफडी के रेट, जानें कहां मिलेगा ज्यादा फायदा

Anita Khatkar
4 Min Read

FD Interest Rates: मुंबई: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मॉनिटरी पॉलिसी बैठक के बाद कई बैंकों ने अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) ब्याज दरों में बदलाव किया है। यह बदलाव उन लोगों के लिए खास है जो अपनी बचत पर अधिक रिटर्न की तलाश कर रहे हैं। हाल ही में कर्नाटक बैंक, केनरा बैंक, यस बैंक, इंडसइंड बैंक और IDFC फर्स्ट बैंक ने अपनी FD ब्याज दरों को संशोधित किया है। आइए जानते हैं इन बैंकों के नए FD Interest Rates के बारे में:

कर्नाटक बैंक (Karnataka Bank)

कर्नाटक बैंक ने 2 दिसंबर 2024 से FD ब्याज दरों को अपडेट किया है। अब इस बैंक में 1 से 2 साल की FD पर ग्राहकों को 7.25% ब्याज मिलेगा, जबकि वरिष्ठ नागरिकों को 7.75% इंटरेस्ट रेट्स मिलेंगे। खासतौर पर, 375 दिन की FD पर कर्नाटक बैंक 7.50% ब्याज दर दे रहा है, जो वरिष्ठ नागरिकों के लिए 8% है।

केनरा बैंक (Canera Bank)

केनरा बैंक ने 1 दिसंबर 2024 से FD की ब्याज दरों में बदलाव किया। यहां पर 3 से 5 साल की अवधि के लिए FD कराने पर ग्राहकों को 7.40% और वरिष्ठ नागरिकों को 7.90% ब्याज मिलेगा। यह बदलाव विशेष रूप से उन लोगों के लिए फायदेमंद है, जो लंबी अवधि के लिए निवेश करना चाहते हैं।

यस बैंक (Yes Bank)

यस बैंक ने 5 नवंबर 2024 को अपनी FD Interest Rates को संशोधित किया। Yes बैंक अब 3 से 5 साल की FD पर ग्राहकों को 7.60% और वरिष्ठ नागरिकों को 8.10% ब्याज दे रहा है। यह उन ग्राहकों के लिए शानदार मौका है, जो लंबे समय तक सुरक्षित निवेश की योजना बना रहे हैं।

इंडसइंड बैंक (Indusind Bank)

इंडसइंड बैंक ने 26 नवंबर 2024 को अपनी fd ब्याज दरों को अपडेट किया। इस बैंक में 2 से 3 साल की अवधि पर fd कराने पर ग्राहकों को 7.50% और वरिष्ठ नागरिकों को 8% ब्याज मिलेगा। वहीं, 3 से 5 साल की Fixed Deposit पर यह दर बढ़कर क्रमशः 7.75% और 8.25% हो जाती है।

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक (idfc first bank)

IDFC फर्स्ट बैंक ने भी 26 नवंबर 2024 को अपनी FD दरों में बदलाव किया। अब यहां पर 3 से 5 साल की अवधि के लिए FD कराने पर ग्राहकों को 7.75% और वरिष्ठ नागरिकों को 8.25% ब्याज मिलेगा।

आपके लिए क्या है खास?

अगर आप अपनी बचत को अधिक सुरक्षित और बेहतर रिटर्न के साथ निवेश करना चाहते हैं, तो इन बैंकों में से किसी को भी चुन सकते हैं। वरिष्ठ नागरिकों के लिए ब्याज दरें और भी आकर्षक हैं, जिससे वे अपनी सेवानिवृत्ति योजनाओं को मजबूत कर सकते हैं।

FD Interest Rates: केनरा, Yes बैंक, IDFC समेत इन बैंकों ने बढ़ाए एफडी के रेट, जानें कहां मिलेगा ज्यादा फायदा
FD Interest Rates: केनरा, Yes बैंक, IDFC समेत इन बैंकों ने बढ़ाए एफडी के रेट, जानें कहां मिलेगा ज्यादा फायदा

निवेश का सही समय: FD पर बढ़ी हुई ब्याज दरें निवेशकों के लिए एक अच्छा मौका हैं, खासतौर पर तब जब महंगाई बढ़ रही हो और शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव बना हुआ है।

डिस्क्लेमर: हम यहां किसी प्रकार की फाइनेंशियल सलाह नहीं देते हैं ना ही किसी प्रकार कर लेन देन करते हैं। याद रखिए किसी भी प्रकार का निवेश करने से पहले एक्सपर्ट या अपने फाइनेंशियल सलाहकार से विचार-विमर्श जरूर लें।

Web Stories

Share This Article
नकली अदरक से हो सकता है कैंसर, कैसे करें पहचान? चंडीगढ़ से 45 किमी दूर स्थित है ये हिल स्टेशन, सर्दियों में फैमिली संग करें विजिट भैंस हीट पर आई या नहीं, मुफ्त में ऐसे पता करें गलती से भी मुफ्त में ना लें ये 3 चीजें, घर से चली जाएगी खुशहाली ज्यादा मोबाइल चलाने से सेहत को होते हैं 6 नुकसान