HSSC : चंडीगढ़: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने भर्ती प्रक्रिया को आसान और युवाओं के लिए अधिक सुलभ बनाने के लिए नई योजना बनाई है। अब आयोग युवाओं को भर्तियों की जानकारी खुद मैसेज या ईमेल के माध्यम से देगा।
10वीं पास करते ही पंजीकरण
10वीं पास करते ही युवा खुद को HSSC की वेबसाइट पर पंजीकृत कर सकेंगे। इस पंजीकरण से उन्हें एक यूनिक आईडी दी जाएगी, जो उनके नौकरी पाने तक उपयोगी होगी। युवाओं की योग्यता के आधार पर उन्हें भर्तियों की जानकारी मैसेज या ईमेल के जरिए भेजी जाएगी।
यदि युवा आगे 12वीं, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन या कोई अन्य डिग्री हासिल करता है, तो वह अपनी यूनिक आईडी के साथ उस जानकारी को अपडेट कर सकेगा।
भविष्य की भर्तियों के लिए लाभदायक
HSSC के पास युवाओं और भर्तियों की पूरी जानकारी होगी। इससे निम्नलिखित लाभ होंगे:
1. सटीक परीक्षा प्रबंधन:
युवाओं की पंजीकृत जानकारी के आधार पर सिटिंग प्लान और परीक्षा आयोजन सुचारू रूप से किया जा सकेगा।
2. अभ्यर्थियों का डेटाबेस:
कौन-सा युवा किस जॉब के लिए आवेदन कर रहा है, यह जानकारी पहले से आयोग के पास होगी।
CET के लिए तैयारियां तेज
सरकार ने कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) को लेकर अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। इस बार CET में 16 लाख से अधिक अभ्यर्थियों के शामिल होने की संभावना है। पिछले साल 8.5 लाख युवाओं ने CET दिया था। CET के लिए नियमों को संशोधित किया जा रहा है, जिसके बाद इसे लागू किया जाएगा।
युवाओं को होंगे ये फायदे
युवाओं को HSSC भर्तियों की जानकारी के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। आवेदन प्रक्रिया आसान और पारदर्शी बनेगी। योग्य उम्मीदवारों को सटीक जानकारी समय पर मिल सकेगी।
यह नई प्रणाली HSSC की भर्तियों को व्यवस्थित और सुचारू बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है।