HKRN : हरियाणा कौशल रोजगार निगम में सिलेक्शन को लेकर बड़ा बदलाव, देखें चयन की नई प्रक्रिया

Anita Khatkar
4 Min Read

HKRN: हरियाणा सरकार ने रोजगार प्रणाली में पारदर्शिता और योग्यता के आधार पर सिलेक्शन प्रणाली को बढ़ावा देने के लिए हरियाणा कौशल रोजगार निगम (HKRN.) की शुरुआत की है. HKRNL प्रदेश के अलग-अलग विभागों, बोर्डों और निगमों में कच्चे कर्मचारियों की भर्ती करता है। वर्तमान में, लगभग 1 लाख 20 हजार कर्मचारी HKRN के तहत कार्यरत हैं।

HKRN सिलेक्शन प्रणाली में ताजा बदलाव

पहले HKRN में कैंडिडेट्स का सिलेक्शन 100 नंबरों के आधार पर होता था, जिसमें अनुभव और सामाजिक-आर्थिक मानदंड के अंक भी शामिल थे। हाल ही में पंजाब और हरियाणा हाइकोर्ट ने इन अंकों पर रोक लगा दी है, जिसके बाद अब HKRN में सिलेक्शन 80 नंबरों के आधार पर होगा।

HKRN में नया सिलेक्शन प्रोसेस

1. इनकम के आधार पर इतने नंबर मिलेंगे

अब HKRN में इनकम के आधार पर ज्यादा से ज्यादा 40 नंबर मिलेंगे जिनमें से फैमिली आईडी में 1 लाख से कम इनकम होने पर 40 नंबर मिलेंगे। 1 लाख से 1.80 लाख तक इनकम वालों को 30 नंबर, 1.80 से 3 लाख तक इनकम वालों को 20 नंबर और 3 लाख से 6 लाख इनकम वाले कैंडिडेट्स को 10 नंबर दिए जाएंगे। इसके अलावा 6 लाख से ज्यादा इनकम वाले कैंडिडेट्स को इनकम का कोई नंबर नहीं मिलेगा।

2. HKRN में स्किल के आधार पर 5 नंबर मिलेंगे

SCVT/NCVT/NSQF/SVASU या अन्य मान्यता प्राप्त स्किल डिग्री/डिप्लोमा धारक कैंडिडेट्स को 5 नंबर मिलेंगे।

3. शैक्षणिक योग्यता के 5 नंबर

किसी कैंडिडेट्स ने HKRN में जिस पद के लिए अप्लाई कर रखा है और उसकी शैक्षणिक योग्यता (पढ़ाई) उस पद की मांगी गई क्वालिफिकेशन से ज्यादा है तो उसे 5 एक्स्ट्रा नंबर मिलेंगे। जैसे… किसी कैंडिडेट्स ने HKRN में 12वीं बेस पर किसी क्लर्क की पोस्ट के लिए अप्लाई कर रखा है और उस कैंडिडेट्स ने ग्रेजुएशन या मास्टर डिग्री भी कर रखी हो तो उसे 5 नंबर एक्स्ट्रा दिए जाएंगे।

 

HSSC CET पास करने पर 10 नंबर

जैसा कि हम जानते हैं हरियाणा सरकार ने ग्रुप सी और ग्रुप D पदों के लिए CET को अनिवार्य किया है, जो 2022 में लिया गया था। जिस भी कैंडीडेट्स ने CET 2022 पास कर रखा है उसे 10 एक्स्ट्रा नंबर दिए जाएंगे। आगे आने वाले CET पास करने पर भी HKRN में 10 नंबरों का प्रावधान रहेगा।

5. उम्र के आधार पर 10 नंबर

HKRN में 18 से 24 वर्ष की उम्र वाले कैंडिडेट्स को कोई नंबर नहीं मिलेगा, लेकिन 24 से 36 साल वालों को 10 नंबर, 36 से 60 साल वालों को 5 नंबर दिए जाएंगे।

6. होम जिला के 10 नंबर

अगर कैंडिडेट्स ने HKRN में होम जिला (यानि खुद का जिला) में नौकरी के लिए प्रिफरेंस दी है तो उसे अलग से 10 नंबर दिए जाएंगे।

HKRN में ये नंबर हटे

HKRN की नई पॉलिसी के अनुसार अब सिलेक्शन 80 नंबरों के आधार पर होगा जिसमें से किसी भी प्रकार के एक्सपीरियंस और सामाजिक-आर्थिक मानदंड (socioeconomic criteria) जैसे विधवा, अनाथ आदि के लिए लिए अब कोई नंबर नहीं दिए जाएंगे।

अब ये 20 नंबर hkrn से हट गए हैं। हालांकि अभी 30 जनवरी को इसे लेकर हाइकोर्ट में सुनवाई आदि होगी और HKRN की नई पॉलिसी में और भी बदलावा देखने को मिल सकते हैं।

HKRN में रजिस्ट्रेशन करने का ऑफिशियल वेबसाइट लिंक:

https://hkrnl.itiharyana.gov.in/

Web Stories

Share This Article
नकली अदरक से हो सकता है कैंसर, कैसे करें पहचान? चंडीगढ़ से 45 किमी दूर स्थित है ये हिल स्टेशन, सर्दियों में फैमिली संग करें विजिट भैंस हीट पर आई या नहीं, मुफ्त में ऐसे पता करें गलती से भी मुफ्त में ना लें ये 3 चीजें, घर से चली जाएगी खुशहाली ज्यादा मोबाइल चलाने से सेहत को होते हैं 6 नुकसान