Haryana roadways : जीन्द से एनएच 152-डी होकर चंडीगढ़ के लिए रोडवेज बस सेवा शुरू, देखें टाईमटेबल

Sonia kundu
4 Min Read

Haryana Roadways : जींद से चंडीगढ़ व अमृतसर की तरफ जाने वाले यात्रियों के लिए (jind to chandigarh bus) अच्छी खबर है। रोडवेज ने जींद से अमृतसर और नेशनल हाईवे 152-डी से होकर सीधे चंडीगढ़ की बस सेवा शुरू की है। इससे यात्रियों का समय बचेगा और किराया भी कम लगेगा। जींद से कैथल, पेहोवा होते हुए चंडीगढ़ जाने में चार घंटे का समय लगता है लेकिन अब तीन घंटे से भी कम समय लगेगा।

 

Jind chandigarh bus timetable : चंडीगढ़ के लिए रोडवेज की बस सुबह छह बजकर 40 मिनट पर जींद बस अड्डे से चलेगी, जो सफीदों रोड से होते हुए जामनी से एनएच-152 डी पर एंट्री करेगी और सीधे अंबाला के पास उतरकर 10 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी। वापसी में चंडीगढ़ से जींद के लिए सुबह दस बजकर 35 मिनट पर चलेगी जो दोपहर लगभग डेढ़ बजे जींद पहुंचेगी।

Haryana roadways: Roadways bus service started from Jind to Chandigarh via NH 152-D, see timetable.
Haryana roadways: Roadways bus service started from Jind to Chandigarh via NH 152-D, see timetable.

एनएच 152-डी के रास्ते जींद से चंडीगढ़ जाने में लगभग सवा तीन घंटे का समय लगेगा और किराया 240 रुपये रहेगा। जींद से कैथल, पिहोवा अंबाला के रास्ते चंडीगढ़ जाने पर यात्रियों काे लगभग साढ़े चार घंटे का समय लगता है और किराया 250 रुपये लगता है।

Haryana roadways : प्रतिदिन 20 से ज्यादा बसें, हजारों यात्री करते हैं सफर

जींद से काफी संख्या में यात्री प्रतिदिन चंडीगढ़ और पंचकूला जाते हैं। नौकरीपेशा समेत विद्यार्थी चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी व अन्य शिक्षण संस्थानों में पढ़ाई करते हैं, जो साप्ताहिक अवकाश पर शुक्रवार या शनिवार को जींद वापस आते हैं। वहीं सोमवार को अल सुबह जींद से चंडीगढ़ के लिए रवाना होते हैं। जींद से वाया कैथल, पिहोवा, अंबाला व चंडीगढ़ रूट पर 20 से अधिक बस चलती हैं।

 

इनमें पहली बस चार बजकर 20 मिनट, पांच बजकर 20 मिनट, पांच बजकर 40 मिनट, छह बजे, छह बजकर 20 मिनट, छह बजकर 40 मिनट, छह बजकर 50 मिनट, सात बजे, सात बजकर 20 मिनट पर बस जाती है, लेकिन वाया कैथल जाने पर यात्रियों को साढ़े चार घंटे लग जाते हैं, जबकि 152 डी के रास्ते सवा तीन घंटे का समय लगेगा।

Jind to amritsar bus timetable अमृतसर के लिए यह रही समयसारिणी

जींद से अमृतसर के लिए बस सुबह 9 बजकर 20 मिनट पर चलेगी, जो संगरुर, लुधियाना होते हुए डेढ़ बजे के बाद अमृतसर पहुंचेगी। वापसी में यह बस अगले दिन सुबह चार बजे अमृतसर से जींद के (haryana roadways) लिए चलेगी, जो साढ़े आठ बजे के बाद पहुंचेगी। हालांकि कोरोना काल से पहले यह बस चलती थी लेकिन बीच में बंद होने के बाद दोबारा शुरू नहीं हो पाई। यात्रियों की मांग है कि इसी रूट पर जम्मू-कटरा के लिए भी स्पेशल बस चलाई जाए।

यात्रियों की मांग पर चलवाई बस : डा. कृष्ण मिढ़ा

डिप्टी स्पीकर डा. कृष्ण मिढ़ा यात्रियों द्वारा एनएच 152-डी से होते हुए चंडीगढ़, अमृतसर और जम्मू-कटरा के लिए बसें चलाने की मांग आई थी। इसमें चंडीगढ़ और अमृतसर के लिए बस की मांग को पूरा कर दिया गया है। उम्मीद है जल्द ही जम्मू-कटरा के लिए भी बस शुरू हो जाएगी। इन बसों के चलने से यात्रियों को काफी फायदा होगा।

 

वर्जन…
चंडीगढ़ जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए एनएच 152-डी से बस शुरू की गई है, जिससे यात्री (haryana roadways) कम समय में चंडीगढ़ पहुंच सकेंगे और किराया भी कम लगेगा। विभाग का प्रयास है कि यात्रियों को बेहतर परिवहन सुविधा दी जाए।
–राजेश हैबतपुर, डीआई जींद।

 

Web Stories

Share This Article
नकली अदरक से हो सकता है कैंसर, कैसे करें पहचान? चंडीगढ़ से 45 किमी दूर स्थित है ये हिल स्टेशन, सर्दियों में फैमिली संग करें विजिट भैंस हीट पर आई या नहीं, मुफ्त में ऐसे पता करें गलती से भी मुफ्त में ना लें ये 3 चीजें, घर से चली जाएगी खुशहाली ज्यादा मोबाइल चलाने से सेहत को होते हैं 6 नुकसान