Haryana news : हरियाणा में किसानों की चिंता बढ़ने वाली है क्योंकि हांसी ब्रांच और सुंदर ब्रांच नहर में अब 24 दिन की बजाय 32 दिन में पानी आएगा। वर्षा कम होने और पहाड़ों में बर्फ जमने की वजह से प्रदेश में नहरी पानी की कमी हो गई है। नहरों में पानी सप्लाई के लिए पहले चार ग्रुप बने हुए थे, पानी की कमी के कारण अब पांच ग्रुप बना दिए गए हैं। जिनमें बारी-बारी से आठ-आठ दिन पानी छोड़ा जाएगा। ऐसे में दोबारा 32 दिन बार बारी आएगी।
जींद समेत आसपास के जिलों में इससे पहले चार ग्रुप में बारी-बारी से आठ दिन नहर में पानी आता था और 24 दिन बंद रहता था। हांसी ब्रांच और सुंदर ब्रांच पांचवें ग्रुप सुंदर व नग्गल में है, इन नहरों में 12 दिसंबर तक पानी चला है। अब दोबारा 13 जनवरी को इन दोनों नहरों में पानी आएगा। जिससे किसानों की गेहूं व अन्य फसलों में सिंचाई के लिए ट्यूबवेल पर निर्भरता बढ़ेगी। जिन किसानों ने गेहूं की फसल की पछेती बिजाई है, उन्हें पहली सिंचाई ट्यूबवेल से करनी होगी।
पहली सिंचाई में पानी की लागत भी ज्यादा होती है, डीजल खपत के कारण किसानों की फसल पर लागत बढ़ेगी। जींद शहर में एचएसवीपी सेक्टरों में हांसी ब्रांच नहर का पानी सप्लाइ करता है। वहीं काफी गांवों में भी दोनों नहरों का पानी पीने के लिए सप्लाइ होता है। ऐसे में 24 दिन की बजाय 32 दिन में पानी आने से पेयजल सप्लाइ प्रभावित हो सकती है।
Haryana news : यमुना में पानी की कमी के कारण बनाए पांच ग्रुप
सिंचाई विभाग के एसई राजेश बिश्नोई ने कहा कि पानी कम होने के कारण नहरों में सप्लाइ के लिए चार की जगह पांच ग्रुप बनाए गए हैं। जिनमें आठ-आठ दिन ग्रुप अनुसार पानी छोड़ा जाएगा। हांसी ब्रांच और सुंदर ब्रांच नहर में 12 दिसंबर तक पानी चला है। अब 13 जनवरी को दोनों नहरों में पानी आएगा।
काले टमाटर की खेती करके लाखों रुपये कमा सकते हैं किसान, जान लें सही तरीका