Haryana roadways : जींद : यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। नए साल पर जींद से जम्मू-कटरा और हलद्वानी के लिए नई रोडवेज सेवा शुरू होने जा रही है। यात्रियों द्वारा की जा रही मांग पर डिपो ने बस चलाने का फैसला लिया है।
प्रबंधन द्वारा परमिट और एनओसी की प्रक्रिया को पूरा किया जा रहा है। विभाग का प्रयास है कि एक जनवरी से बसें शुरू की जा सकें। करीब पांच साल पहले जींद से जम्मू कटरा के लिए बस चलती थी लेकिन बाद में बसों की कमी के कारण इस रूट पर बस बंद हो गई थी।
जींद डिपो में इस समय करीब 170 बसें विभिन्न रूटों पर दौड़ रही हैं। हाल ही में बीएस-6 माडल की बसें भी जींद डिपो में शामिल की गई है, ताकि अंतरराज्यीय रूटों पर इन बसों को चलाया जा सके। यात्रियों की मांग के अनुसार अब धीरे-धीरे सभी रूट शुरू किए जा रहे हैं। पिछले दिनों जींद से नेशनल हाईवे 152-डी से हाेते हुए चंडीगढ़ के लिए बस शुरू की थी, इसका काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है।

अब विभाग द्वारा नैनीताल, जम्मू-कटरा, हलद्वानी के लिए भी बस शुरू करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। विभागीय सूत्रों के अनुसार जम्मू-कटरा (jind to jammu katra bus time table) और हलद्वानी के लिए परमिट मिल चुका है। काउंटर हस्ताक्षर बाकी हैं। विभाग के अधिकारी सोमवार या मंगलवार तक शामली से एनओसी लेकर लखनऊ और देहरादून से काउंटर साइन करवा लेंगे। इसके बाद इस रूट पर बस चलाने को हरी झंडी मिल जाएगी।
Haryana roadways ; सुबह सात बजे चलेगी जम्मू कटरा की बस
जींद से जम्मू कटरा के लिए प्रतिदिन सुबह सात बजे बस चलेगी, जो नरवाना, संगरुर, लुधियाना होते हुए जम्मू और कटरा जाएगी। इससे वैष्णो देवी जाने वाले श्रद्धालुओं को सबसे ज्यादा फायदा होगा। यह बस कटरा में रात्रि ठहराव कर अगले दिन वापसी करेगी।
विभाग ने अप-डाउन की दो बसों को पेयरिंग में कर दिया है। हलद्वानी के लिए भी सुबह 10 से 11 बजे के बीच बस के चलने का समय निर्धारित किया गया है। प्रबंधन द्वाना किराया सूची तैयार की जा रही है। सुबह 9 बजे के करीब हरिद्वार की बस जाती है। इसके करीब एक से डेढ़ घंटे बाद हलद्वानी की बस का टाइमटेबल बनाया जाएगा। जींद से हलद्वानी (Jind to Haldwani bus time table) के लिए बस पानीपत, शामली, मुज्जफरनगर से काशीपुर होते हुए हलद्वानी जाएगी।
बसों के टोटे में बंद हो गए थे कई अंतरराज्यीय रूट
पांच वर्ष पहले जींद से जालंधर, जम्मू-कटरा, हरिद्वार, देहरादून, जयपुर, बालाजी, श्रीगंगानगर, शिमला समेत कई अंतरराज्यीय रूटों पर बसें चलती थी लेकिन नई बसें नहीं आनें और पुरानी बसें कंडम होने के कारण धीरे-धीरे ज्यादातर रूट बंद हो गए।
अब डिपो के बेड़े में बसों की संख्या बढ़ने लगी है तो दोबारा से इन रूटों पर बसें शुरू की जा रही हैं। जम्मू-कटरा बस चलाने को लेकर डिप्टी स्पीकर डा. कृष्ण मिढ़ा भी पैरवी कर चुके हैं और महाप्रबंधक को इस संबंध में निर्देश दे चुके हैं।

वर्जन….
जींद से जम्मू कटरा (Jind Jammu katra bus) और हलद्वानी के लिए बसें नए साल से शुरू हो जाएंगी। इससे यात्रियों को काफी फायदा होगा। माता वैष्णो देवी की तरफ जाने वाले श्रद्धालुओं को इस बस से काफी सुविधा मिलेगी।
–राजेश हैबतपुर, डीआई, रोडवेज।