Haryana news : हरियाणा सरकार ने ग्रामीणों के लिए ऐतिहासिक कदम उठाते हुए लाल डोरे (Lal Dora jameen) के बाहर बने मकानों पर मालिकाना हक देने की योजना की घोषणा की है। इस फैसले से प्रदेश के उन लाखों परिवारों को राहत मिलेगी, जो लंबे समय से अपने मकानों पर मालिकाना हक का इंतजार कर रहे थे।
विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने बताया कि जो मकान लाल डोरे के बाहर तालाब या फिरनी की जमीन से अलग 100 से 500 गज के क्षेत्र में 20 साल पुराने हैं, उनके मालिकों को कलैक्टर रेट पर मालिकाना हक दिया जाएगा। इस योजना को हरियाणा विधानसभा के पहले सत्र में विधेयक पारित करके मंजूरी दी गई है।
विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने राजस्व विभाग के अधिकारियों को ग्रामीण इलाकों में अस्पताल और पॉवर हाउस के लिए पंचायत द्वारा दी गई जमीन की जांच करने के आदेश भी दिए हैं।
लाल डोरे के बाहर मकान धारकों को क्या फायदा होगा?
अब मकानों पर मालिकाना हक मिलने से लोग बिना किसी कानूनी बाधा के अपने मकानों को बेच या किराए पर दे सकेंगे। ग्रामीण क्षेत्रों में लाल डोरे के बाहर बसे इलाकों में विकास कार्यों की गति बढ़ेगी। मालिकाना हक मिलने से मकान धारक अपने घरों को बैंक से लोन के लिए गिरवी भी रख सकेंगे। हरियाणा सरकार का यह कदम प्रदेश के ग्रामीण परिवारों के लिए बड़ी राहत साबित होगा।
ये खबर भी पढ़ें : जींद से जम्मू-कटरा, हलद्वानी खाटू श्याम के लिए चलेगी रोडवेज बस, देखें टाईमटेबल
Haryana roadways : जींद से जम्मू-कटरा, हलद्वानी खाटू श्याम के लिए चलेगी रोडवेज बस, देखें टाईमटेबल