Jind news : जींद के नगूरां गांव में 1.39 करोड़ से बनेगी फिरनी, काम शुरू, कैथल रोड, धनखेड़ी रोड होते हुए बधाना रोड़ तक जाएगी

Sonia kundu
2 Min Read

जींद जिले (Jind news) के अलेवा क्षेत्र के गांव नगूरां की पंचायत के काफी प्रयासों के बाद आखिरकार लोगों को फिरनी की सुविधा मिलेगी। सरकार ने एक करोड़ 39 लाख 75 हजार रुपये मंजूर किए हैं और इस पर काम शुरू हो गया है। यह फिरनी कैथल रोड, धनखेड़ी रोड होते हुए बधाना रोड तक बनेगी। पंचायत विभाग द्वारा कैथल रोड से बधाना गांव तक फिरनी बनाने के लिए कई माह पहले प्रस्ताव सरकार के पास भेजा था। जिस पर सरकार द्वारा नगूरां गांव में कैथल रोड से बधाना रोड तक फिरनी बनाने की मंजूरी प्रदान कर दी है।

यह फिरनी नगूरां, धनखेड़ी तथा बधाना गांव की सड़क को जोड़ेगी। हालांकि अभी भी उक्त फिरनी पर लोगों ने अवैध कब्जे किए हुए हैं। इस फिरनी के बन जाने के बाद धनखड़ी-बधाना जाने वाले लोगों को बाजार के अंदर से होकर नहीं जाना पड़ेगा और जिससे लोगों को समय की बचत भी होगी और इस फिरनी के बन जाने के बाद लोगों को काफी राहत होगी।

Jind news Phirni will be built in Jind's Naguran village for Rs 1.39 crore, work started, will go to Badhana Road via Kaithal Road, Dhankhedi Road.
Jind news Phirni will be built in Jind’s Naguran village for Rs 1.39 crore, work started, will go to Badhana Road via Kaithal Road, Dhankhedi Road.

Jind news : लोगों की काफी वर्षों पुरानी मांग होगी पूरी : कुलदीप

नगूरां गांव के सरपंच प्रतिनिधि कुलदीप ने कहा कि लोगों की काफी वर्षों से मांग थी कि नगूरां बस स्टैंड से बाईपास होते हुए बधाना गांव की सड़क तक एक फिरनी का निर्माण किया जाए। फिरनी के निर्माण के लिए पंचायत ने जमीन पैमाइस करवाने के साथ-साथ अवैध कब्जाधारियों को सूचित कर दिया है ओर इस पर काम शुरू हो गया है।

फिरनी का निर्माण कार्य हुआ शुरू : जेई

पंचायती विभाग के जेई सूरज ने बताया कि नगूरां गांव में फिरनी बनाने के लिए सरकार से एक करोड़ 39 लाख 75 हजार मंजूर हुए हैं। फिरनी पर काम भी शुरू हो चुका है। फिरनी के बन जाने के बाद नगूरां तथा आसपास गांव के लोगों को फायदा होगा।

Web Stories

Share This Article
सुबह-सुबह पीएं दालचीनी की चाय, मिलेंगे ये सारे फायदे लिवर को हेल्दी रखने के लिए क्या खाना चाहिए, ये 5 चीजें है जरुरी खाली पेट अंडा खाने से क्या होता है ? किशमिश का पानी पीने के 5 फायदे सोने से आधा घंटा पहले चबाएं धनिया की पत्तियां, महिनेभर में मिलेंगे 5 कमाल के फायदे।