AIBCS Basketball : आल इंडिया बास्केटबाल सिविल सर्विसेज में हरियाणा ने रचा इतिहास, महिला टीम ने सिल्वर मेडल, पुरुष टीम ने जीता कांस्य पदक

Sonia kundu
3 Min Read

AIBCS : दिल्ली के प्रीतमपुरा में हुई आल इंडिया बास्केटबाल सिविल सर्विसेज (All India Basketball Civil Services) में  हरियाणा की टीम का दबदबा रहा। प्रतियोगिता में पुरुषों की टीम ने कांस्य पदक तथा महिला टीम ने रजत पदक प्राप्त किया।

जींद के खेल विभाग से वरिष्ठ कोच अनिल आर्य की कप्तानी में हरियाणा की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया और सिविल सर्विसेज बास्केटबाल के इतिहास में पहली बार कांस्य पदक अपने नाम किया। टीम में जींद के अलावा सोनीपत, रोहतक, करनाल, हिसार, सिरसा, अंबाला समेत प्रदेश भर से खिलाड़ी शामिल हैं।

 

कोच सुरजीत हुड्डा व सतीश हुड्डा ने जानकारी देते हुए बताया कि पुरुषों में (All India Basketball Civil Services) हरियाणा की टीम का पहला मुकाबला राजस्थान के साथ हुआ, जिसमें हरियाणा ने 65 अंक प्राप्त किए और राजस्थान को 30 अंक मिल पाए। दूसरे मुकाबले में बिहार की टीम को 12 अंकों से, तीसरे मुकाबले में पंजाब की टीम को 25 अंकों से हराया।

 

Haryana stunned in All India Basketball Civil Services, women's team won silver medal, men's team won bronze.
Haryana stunned in All India Basketball Civil Services, women’s team won silver medal, men’s team won bronze.

इसके बाद आरएसबी फरीदाबाद की टीम को 17 अंकों से पराजित किया। इस मैच में हरियाणा की टीम को 82 और फरीदाबाद की टीम को 65 अंक मिले। इसके बाद आरसीबी अहमदाबाद को एकतरफा मुकाबले में 82-40 अंकों से हराया। सेमिफाइनल मुकाबले में हरियाणा की (All India Basketball Civil Services) टीम का मुकाबला दिल्ली के साथ हुआ, जिसमें स्कोर 50-55 का रहा।

 

हरियाणा की टीम के कप्तान भंभेवा गांव से कोच अनिल आर्य (Anil arya) के अलावा विकास, साहिल, रविंद्र, आशीष, कमल, अमित, संदीप, प्रवीण, सतीश, अजय, हिमांशु शामिल रहे। प्रतियोगिता के बाद जींद पहुंचने पर कोच अनिल आर्य का जोरदार स्वागत किया गया।

 

Haryana stunned in All India Basketball Civil Services, women's team won silver medal, men's team won bronze.
Haryana stunned in All India Basketball Civil Services, women’s team won silver medal, men’s team won bronze.

All India Basketball Civil Services :  महिलाओं की टीम ने जीता रजत पदक

इसी प्रतियोगिता में महिलाओं की टीम ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए रजत पदक जीता। जींद की मधु ने बताया कि उनका पहला मुकाबला छत्तीसगढ़ के साथ जिसमें स्काेर 40-10 रहा। दूसरे मुकाबले में केरला की टीम को 15 अंकों से, उत्तराखंड को 30 अंकों से हराया।

 

सेमीफाइनल में चेन्नई के साथ मुकाबला काफी करीबी रहा और दो अंकों से हराते हुए हरियाणा की टीम ने फाइनल में प्रवेश किया। इस मैच में हरियाणा की टीम के 48 और चेन्नई की टीम के 46 अंक थे।

Haryana stunned in All India Basketball Civil Services, women's team won silver medal, men's team won bronze.
Coach anil arya with trophy

फाइनल मुकाबले में दिल्ली से हार का सामना करना पड़ा और रजत पदक से ही टीम को संतोष करना पड़ा। टीम में जींद से मधु के अलावा अलिशा, मोनिका, संगीता, माेनू, मधु, रिंपल, संजू, मुस्कान, कमलेश, रीना, कोमल, मोनिका भी शामिल रही।

Web Stories

Share This Article
सुबह-सुबह पीएं दालचीनी की चाय, मिलेंगे ये सारे फायदे लिवर को हेल्दी रखने के लिए क्या खाना चाहिए, ये 5 चीजें है जरुरी खाली पेट अंडा खाने से क्या होता है ? किशमिश का पानी पीने के 5 फायदे सोने से आधा घंटा पहले चबाएं धनिया की पत्तियां, महिनेभर में मिलेंगे 5 कमाल के फायदे।