Jind News : जींद पुलिस की चोरी के मामले में बड़ी कामयाबी, सोने के आभूषण समेत 4 किलो 248 ग्राम चांदी बरामद

Sonia kundu
3 Min Read

Jind News : जींद पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार IPS के मार्गदर्शन में जींद पुलिस (Jind Police) द्वारा लगातार चोरियों में संलिप्त आरोपियों को गिरफ्तार करके सलाखों के पीछे भेजा जा रहा है। इसी कड़ी में जुलाना पुलिस ने लगातार दूसरे दिन कार्यवाही करते हुए एक ज्वेलर्स के घर से सोना व चांदी चोरी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिससे भारी मात्रा में चांदी व सोने के आभूषण बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान विक्रांत उर्फ बंटी वासी आनंद पर्वत कॉलोनी जींद के रूप में हुई है।

 

चोरी की दी थी शिकायत

जुलाना मंडी चौकी प्रभारी उप निरीक्षक मोनिका देवी ने जानकारी देते हुए बताया कि 07-05-2024 को चौकी जुलाना मंडी में प्रदीप वर्मा वासी दुर्गा मंदिर वाली गली वार्ड नंबर 11 ने एक शिकायत दी थी। शिकायत में बताया था कि दिनांक 06-05-2024 को वह अपने मकान पर ताला लगाकर सही ढंग से बंद करके अपने परिवार सहित गुड़गांव में शीतला माता की पूजा अर्चना के लिए गया था। अगले ही दिन सुबह उसे सूचना मिली कि उसके मकान का मुख्य दरवाजा खुला पड़ा है। सूचना पाकर जब वह घर आया तो उसने देखा कि मकान का मुख्य दरवाजा व सभी कमरों के ताले टूटे हुए थे, दरवाजे खुले पड़े थे तथा सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा था। किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसके घर में घुसकर सोने,चांदी और नकदी समेत आदि समान चोरी कर लिया।

Jind news police got big success in the theft case
Jind news police got big success in the theft case

पुलिस ने की कार्रवाई

पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी विक्रांत उर्फ बंटी को काबू करके, एक दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया था, जिस दौरान आरोपी से घटना को लेकर पूछताछ करके, उसके कब्जे से चांदी के आभूषण इत्यादि समान बरामद किया।

आरोपी विक्रांत उर्फ बंटी को पुनः अदालत में पेश करके न्यायिक हिरासत में जिला जेल जींद भेज दिया गया है। पुलिस ने कहा कि इस मामले में सम्मिलित अन्य आरोपियों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Web Stories

Share This Article
सुबह-सुबह पीएं दालचीनी की चाय, मिलेंगे ये सारे फायदे लिवर को हेल्दी रखने के लिए क्या खाना चाहिए, ये 5 चीजें है जरुरी खाली पेट अंडा खाने से क्या होता है ? किशमिश का पानी पीने के 5 फायदे सोने से आधा घंटा पहले चबाएं धनिया की पत्तियां, महिनेभर में मिलेंगे 5 कमाल के फायदे।