Jind news : जींद शहर की विश्वकर्मा कालोनी, आरा रोड, वार्ड नंबर 10 में जरूरतमंद लोगों को बहला-फुसलाकर बैंक से लोन करवाने के नाम पर दो करोड़ रुपए की ठगी करने के गिरोह के तीन आरोपियों को पुलिस (jind police) ने गिरफ्तार किया है।
आरोपियों की पहचान उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के गां चंदौसी निवासी मोहम्मद आसिफ उर्फ आशु, मोहम्मद नसीम, शबाना के रूप में हुई है। आरोपी केस दर्ज होने से पहले विश्वकर्मा कालोनी में गली नंबर 23 में रह रहे थे।
CIA पुलिस इंचार्ज मनीष कुमार ने बताया कि 25 जुलाई 2024 को विश्वकर्मा कालोनी की एक महिला ने पुलिस को शिकायत दी थी, जिसमें उसने बताया था कि नसीम, शबाना, मोहम्मद आसिफ (आशु) बंधन बैंक, आरबीएल बैंक, साइजा बैंक, यूनिक बैंक, हिट पटास बैंक, आशीर्वाद बैंक से लोन दिलवाने का काम करते हैं।

इन बैंकों के एजेंट आरोपियों के साथ मिले हुए थे। तीनों आरोपी कालोनी वासियों को बहला-फुसलाकर लोन दिलवाने का झांसा देकर उनसे कागज ले लिए। करीब 250 लोगों के कागज लेकर आरोपियों ने दो करोड़ रुपए का लोन ले लिया और 19 जुलाई की रात को तीनों घर छोड़कर भाग गए। इसके बाद कालोनी के लोग एसपी कार्यालय पहुंचे और शिकायत दर्ज करवाई।
(Jind city police) पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की और कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने एक लाख रुपए की राशि बरामद की है।