Jind farmer tractor march : रियाणा के जींद में गणतंत्र दिवस पर भारतीय किसान यूनियन (BKU) व नौगामा खाप के पदाधिकारियों ने ट्रैक्टर यात्रा निकाली। इस अवसर पर गुलकनी गांव में 105 फीट ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज फहराया। नौगामा के 21 गांवों के किसानों द्वारा ट्रक्टर यात्रा निकाली गई। सैकड़ों ट्रैक्टर इस यात्रा में शामिल हुए। हर ट्रैक्टर पर भाकियू का झंडा व तिरंगा झंडा लगाया गया था।
नौगामा खाप के प्रधान सुरेश बहबलपुर व भाकियू युवा जिला अध्यक्ष बिंद्र नंबरदार, प्रेस प्रवक्ता रामराजी ढुल पोंकरी खेड़ी ने कहा कि एमएसपी समेत विभिन्न मुद्दों को लेकर किसान आंदोलन कर रहे हैं। गणतंत्र दिवस के मौके पर प्रशासन द्वारा जहां स्टेडियम में तिरंगा झंडा फ हराया गया, वहीं किसानों द्वारा शहीद स्मारक गुलकनी पर तिरंगा फ हराया गया।

किसानों की मांग है कि एमएसपी गारंटी कानून बनाया जाए। बिजली बिल रद्द किए जाएं। सरकार ने किसानों की मांगों को पूरा नहीं किया है। इस कारण किसानों का आंदोलन जारी है। सरकार की वादाखिलाफ ी के विरोध में किसानों ने 26 जनवरी को ट्रैक्टर मार्च निकालने का फैसला लिया था।

भाकियू प्रेस प्रवक्ता रामराजी ढुल ने कहा कि मांगों को लेकर जगजीत सिंह डल्लेवाला आमरण अनशन पर बैठे हुए है। 14 फ रवरी को केंद्र के साथ होने वाली बैठक में सरकार को किसानों की मांग पूरी की जानी चाहिए ताकि किसानों को उनका हक मिल सके।

इस अवसर पर रणधीर पोंकरीखेड़ी, रामफल अहलावत, राममेहर लोहान गुलकनी, सुधीर बीबीपुर, धर्मपाल घिमाना, जयबीर लोहान राजपुरा भैण, नरेंद्र लोहान गुलकनी, राममेहर ढुल रामराय, हरपाल ढुल ईक्कस भी मौजूद रहे।