Jind news : जींद का सड़क नेटवर्क होगा मजबूत, रोहतक रोड को DLP से निकाल नए सिरे से बनाया जाएगा, 3 और सड़कें बनेंगी

Sonia kundu
3 Min Read

Jind news : जींद शहर के सड़क नेटवर्क को मजबूत करने के लिए जींद के भाजपा विधायक एवं हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर डा. कृष्ण मिड्ढा (dr krishan midha)  ने PWD  के दो इंजीनियर इन चीफ, रोड और बिल्डिंग के चीफ इंजीनियर के साथ बैठक की।

बैठक में जींद से एक्सईएन (XEN) राजकुमार नैन मौजूद रहे। बैठक में डिप्टी स्पीकर ने दोनों विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जल्द से जल्द रोहतक रोड सड़क को डिफेक्ट लाइबिल्टि पीरियड (DLP) से निकाल कर इस सड़क का निर्माण करवाया जाए। इसके अलावा सफीदों गेट से बाईपास तक फोरलेन सड़क तथा रोहतक रोड फोरलेनिंग निर्माण कार्य को जल्द से जल्द शुरू करवाया जाए।

वहीं जींद में अधिकारियों के 56 आवास बनाए जाने को लेकर भी शीघ्र कार्रवर्प शुरू की जाए। डिप्टी स्पीकर डा. कृष्ण मिड्ढा ने निर्देयश दिए कि इन चारों परियोजनाओं को जल्द से जल्द धरती पर उतारा जाए ताकि जींद के लोगों को सड़क के नेटवर्क के लिए किसी तरह की कोई परेशानी न हो। अधिकारियों ने डिप्टी स्पीकर (Deputy speaker) को आश्वासन दिया कि जो आश्वासन उन्हें दिया गया है उस पर वो जल्द से जल्द कार्रवाई करेंगे।

डिप्टी स्पीकर डा. कृष्ण मिड्ढा (Jind MLA)  ने कहा कि जींद के सड़क नेटवर्क को मजबूत करने के लिए रोहतक रोड सड़क का पुर्ननिर्माण करवाया जाएगा। इसके अलावा सफीदों गेट से बाईपास तक तथा रोहतक रोड की सड़क को फोरलेनिंग करवाया जाएगा। इसके साथ ही तथा जींद से जुलानी तक की सड़क का निर्माण करवाया जाएगा।

 

इन सड़कों के निर्माण तथा चौड़ीकरण से लोगों को जहां यातायात में सुगमता मिलेगी वहीं वाहन चालकों को भी फायदा होगा। डिप्टी स्पीकर डा. कृष्ण मिड्ढा ने कहा कि नायब सैनी सरकार द्वारा जींद के विकास के लिए कोई कोर कसर नही छोड़ रही है। जींद जिला विकास के मामले में हमेशा अग्रणीय रहा है।

Jind road network will be strengthened, Rohtak Road DLP will be built, 3 more roads will be built.
Jind road network will be strengthened, Rohtak Road DLP will be built, 3 more roads will be built.

जींद की जनता ने जो अपनी आवाज बना कर उन्हें विधानसभा भेजा था, उस पर उन्होंने हमेशा खरा उतरने का काम किया है। देश व प्रदेश में अंत्योदय के स्वप्न को साकार करने के लिए भाजपा सरकार अपना दायित्व प्रभावी रूप से निभा रही है।

सरकार विकास की गारंटी के साथ आमजन तक पहुंची और लोगों को लाभांवित करने का काम किया जा रहा। उनका भी हमेशा यही प्रयास रहा कि जींद विकास के मामले में सबसे आगे हो। जींद विकास को लेकर जो भी घोषणाएं की गई, उनको जल्द से जल्द पूरा करवाया जा रहा है।

Web Stories

Share This Article
सुबह-सुबह पीएं दालचीनी की चाय, मिलेंगे ये सारे फायदे लिवर को हेल्दी रखने के लिए क्या खाना चाहिए, ये 5 चीजें है जरुरी खाली पेट अंडा खाने से क्या होता है ? किशमिश का पानी पीने के 5 फायदे सोने से आधा घंटा पहले चबाएं धनिया की पत्तियां, महिनेभर में मिलेंगे 5 कमाल के फायदे।