Jind news : हरियाणा कौशल निगम में नौकरी लगवाने का झांसा देकर तीन लाख 10 हजार रुपये हड़पने के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी व मार पिटाई का केस दर्ज किया हैं।
गांव धमतान साहिब निवासी सुखदेव ने उचाना थाना पुलिस (Uchana thana police) को दी शिकायत में बताया कि दो साल पहले उसके संपर्क में गांव काकड़ौद निवासी राजदीप आया। जहां पर आरोपित ने कहा कि उसकी उच्च अधिकारियों के साथ अच्छी जान पहचान हैं और वह उसको हरियाणा रोजगार कौशल निगम (HRKN) के तहत नौकरी लगवा देगा।
वह उसकी बातों में आ गया और उसने तीन लाख 10 हजार रुपये आरोपित को दे दिए। लगभग दो साल हो चुके हैं, लेकिन अभी तक नौकरी नहीं लगवाई। जब उसने रुपये वापस मांगे तो आरोपित ने धमकी दी कि अगर उसके घर पर रुपये मांगने आया तो उस पर छेड़छाड़ का मामला दर्ज करवा देगा।
अब आरोपित उसको धमकी दे रहा हैं। पुलिस ने गांव काकड़ौद निवासी राजदीप के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया हैं।