Jind education News : छात्रवृत्ति के लिए 5 तक पोर्टल पर अपलोड होगा छात्रों का डेटा

Sonia kundu
3 Min Read

Jind education News : जींद : सरकारी स्कूलों को विद्यार्थियों की उपस्थिति के आधार पर मासिक योजनाओं के अंतर्गत दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि को लेकर तीसरे क्वार्टर से संबंधित विद्यार्थियों का डाटा पांच फरवरी तक वन स्कूल एप पोर्टल पर अपडेट करके अपलोड करना है।

स्कूल शिक्षा निदेशालय की तरफ से इस संबंध में पत्र जारी हुआ है। जिसके अनुसार अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग ए और बीपीएल योजनाओं के अंतर्गत पात्र विद्यार्थियों का डाटा पोर्टल पर अपलोड करना है। समय रहते विद्यार्थियों का डाटा अपडेट नहीं करने पर संबंधित स्कूल मुखिया जिम्मेदार होगा और दोबारा पोर्टल नहीं खोला जाएगा।

विद्यार्थियों के बैंक खाता संख्या और परिवार पहचान पत्र आइडी को सत्यापित करके ही डाटा अपडेट करना है। दो विद्यार्थियों के लिए एक ही बैंक खाता अंकित किया गया है, उसे चेक कर अलग (Jind education News) बैंक खाता अंकित करना होगा। एचआर-4 योजना के तहत पहली से पांचवीं कक्षा के एससी छात्रों को 450 रुपये, छठी से आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों को 600 रुपये और पहली से पांचवीं कक्षा की छात्राओं को 675 रुपये व छठी से आठवीं कक्षा की लड़कियों को 900 रुपये त्रैमासिक प्रोत्साहन राशि मिलती है।

एचआर-5 और एचआर-6 के तहत बीसी ए व बीपीएल के पहली से पांचवीं कक्षा के छात्रों को 225 रुपये, छठी से आठवीं कक्षा के छात्रों को 300 रुपये प्रोत्साहन राशि मिलती है। पहली से पांचवीं कक्षा की छात्राओं को 450 रुपये और छठी से आठवीं कक्षा की छात्राओं के लिए 600 रुपये प्रोत्साहन राशि मिलती है। एचआर-64 योजना के तहत नौवीं से 12वीं कक्षा के एससी छात्रों को 750 से 1200 रुपये व लड़कियों को 1200 से 1800 रुपये तक प्रोत्साहन राशि मिलती है।

सभी बीईओ को जारी कर दिए हैं निर्देश
जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी डा. सुभाष वर्मा ने बताया कि प्रोत्साहन राशि से संबंधित विद्यार्थियों का पांच फरवरी तक डाटा वन स्कूल एप पोर्टल पर अपलोड किया जाना है। सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को पात्र विद्यार्थियों का डाटा निर्धारित समय में एप पर अपलोड करने के निर्देश दिए हैं।

 

Web Stories

Share This Article
खाली पेट उबालकर पी लें इस हर पत्ते का पानी, पाचन से लेकर सेहत को मिलेंगे कमाल के फायदे, जानिए कैसे फेंफड़ों में जमी गंदगी को साफ करेंगे ये घरेलू नुस्खे, बस इस तरह करें इस्तेमाल शहद के साथ लहुसन खाने से क्या होता है? हनीप्रीत के साथ सत्संग, जोड़ों की करवाई शादी! सिरसा में गुरमीत राम रहीम कैसे बिता रहा पैरोल के दिन? आधा हो जाएगा बिजली बिल! गर्मी आने से पहले घर से हटा लें ये 3 चीजें