Jind Loot: जींद के सफीदों में जम्मू कश्मीर के कंबल व्यापारी से लूटपाट के मामले में सफीदों शहर थाना पुलिस ने बाइक सवार दो युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
पुलिस को दी शिकायत में जम्मू के कुपवाड़ा तहसील के बहातर निवासी मेहराज ने बताया कि वह जींद में किराए पर रह रहा है और पिछले 17-18 सालों से सफीदों क्षेत्र में गर्म कपड़ा बेचने का काम करता आ रहा है। वीरवार देर शाम को 9 बजे के करीब वह रजाई बेचकर वापस सफीदों जा रहा था। रजाई बेचाकर उसके पास 8 हजार रुपए कैश था। सफीदों रोड पर गांव लोहचब के पास वाहन का इंतजार कर रहा था। तभी बाइक सवार दो युवक आए और उस से पूछा कि कहां जाना है तो उसने कहा कि सफीदों जाना है। इस पर दोनों लड़कों ने कहा कि वह उसे सफीदों छोड़ देंगे लेकिन बाइक में पेट्रोल डलवाना पड़ेगा। उसने हामी भर ली और उनके साथ बैठ गया।
सफीदों बाईपास पर पहुंचकर पेट्रोल के लिए बोला तो उसने 100 रुपए दे दिए। दोनों लड़कों ने बाइक में पेट्रोल डलवा लिया और बाइक को सफीदों शहर की तरफ ले जाने की बजाय नहर की पटरी पर ले गए और वहां दोनों युवकों ने उसके साथ मारपीट कर उससे आठ हजार रुपए कैश तथा मोबाइल फोन छीन लिया। इसके बाद वहां से फरार हो गए। सफीदों पुलिस ने बाइक सवार दो युवकों के खिलाफ लूट का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।