Jind SHO Rape Case : जींद : हरियाणा के जींद में एसएचओ पर महिला द्वारा रेप के आरोप मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस ने एक गिरोह के महिला समेत 3 आरोपियों को काबू है, जो लोगों को इस तरह की शिकायत देकर ब्लैकमेलिंग करते थे। पकड़े गए आरोपियों की पहचान जींद की सपना, पड़ाना के नीरज और कैथल जिले के बालू निवासी राजकुमार उर्फ राजू के रूप में हुई है। आरोपियों ने प्रॉपर्टी विवाद के चलते एसएचओ को फंसाने की साजिश रची और इसके लिए बिजेंद्र मोर नामक एक आरोपी ने महिला को रेप की शिकायत देने के लिए 2 लाख रुपए भी दिए गए थे।
पुलिस ने खुलासा करते हुए ये बताया
एसपी राजेश कुमार व डीएसपी अमित भाटिया ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि कुछ दिन पहले उन्हें ई-मेल और डाक के जरिए शिकायत प्राप्त हुई थी। यही शिकायत महिला आयोग भी भेजी गई थी। इसमें एसएचओ पर रेप के आरोप, अश्लील वीडियो बनाने, धमकाने के आरोप लगाए गए थे। शिकायत मिलते ही पुलिस ने एसआईटी गठित कर मामले की जांच शुरू की। जिस डाक से शिकायत आई थी, उसकी जांच की गई। स्कीम नंबर पांच स्थित डाकघर से शिकायत आई थी। पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से संदिग्ध निकाले और उनकी पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
इसके बाद आरोपियों से सख्ती से पूछताछ की तो शिकायतकर्ता महिला को गिरफ्तार किया गया। महिला ने बताया कि शहर के ही विजेंद्र नामक व्यक्ति ने एसएचओ के खिलाफ रेप के आरोप लगाने की शिकायत देने के लिए दो लाख रुपए दिए थे।
पोर्न साइट से वीडिया डाउनलोड कर पैन ड्राइव में डाली
महिला ने शिकायत के साथ सबूत के तौर पर जो पैन ड्राइव डाली थी, उसमें किसी पोर्न वेबसाइट से वीडियो डाउनलोड कर डाली थी। इस वीडियो में कहीं भी ऐसा कुछ नहीं मिला, जिससे एसएचओ या महिला का चेहरा, नाम, पहचान कुछ भी नहीं था। वहीं एसएचओ ने भी शहर थाना में शिकायत दर्ज करवाई हुई थी, जिसमें उसके खिलाफ डाक में शिकायत भेजकर आरोप लगाए गए थे।
जमीनी विवाद में था बिजेंद्र मोर का नाम
एसआईटी की जांच में सामने आया कि जाजनवाला गांव निवासी बिजेंद्र मोर का अमरेहड़ी के पास जमीनी विवाद चल रहा था। इसमें बिजेंद्र मोर और दूसरे गेट के खिलाफ क्रॉस मुकदमे दर्ज थे। इस मामले में बिजेंद्र मोर ने एसएचओ को ललचाने की कोशिश की लेकिन वह सफल नहीं हो पाया, इसलिए एसएचओ को फंसाने की साजिश रची और सपना को 2 लाख रुपए देकर एसएचओ के खिलाफ रेप की शिकायत देने के लिए तैयार किया। इसमें राजकुमार उर्फ राजू भी उसके साथ था। सपना ने शिवानी के नाम से शिकायत लिखी और नीरज तथा राजू को रुपए देकर पोस्ट करवाने के लिए कहा गया। सपना और बिजेंद्र मोर ने राजकुमार को 20 हजार रुपए देकर चिट्ठी पोस्ट करवाई और पड़ाना गांव निवासी नीरज को पांच हजार रुपए देकर चिट्ठी पोस्ट करवाई।
सपना पहले भी ब्लैकमेल कर ऐंठ चुकी है रुपए
सपना उर्फ सिवानी पर पहले भी 5 केस दर्ज हैं, जिनमें उसने ब्लैकमेल कर रुपए ऐंठे और बाद में समझौता किया। बिजेंद्र मोर ने एसएचओ को फंसाने के लिए 2 लाख रुपए दिए। बाकी मामलों की भी जांच चल रही है। राजकुमार उर्फ राजू निवासी बालू फिलहाल जींद में ही रहता है। वह लीला ठेकेदार के पास नौकरी करता है। आरोपियों को अदालत में पेश कर राजकुमार को दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है और बाकी दो आरोपियों को जेल भेज दिया।
एसपी राजेश ने बताया कि एसआईटी में डीएसपी नरवाना अमित कुमार, महिला थाना एसएचओ नीलम देवी, नरवाना सीआईए इंचार्ज सुखदेव सिंह, एएसआई अवतार सिंह शामिल थे।