Jind pro boxing : हरियाणा के जींद स्थित अर्जुन स्टेडियम में इंटरनेशनल प्रोफेशनल बॉक्सिंग में जींद के आशीष अहलावत ने अफगानिस्तान के बॉक्सर अब्दुल हामीद (Abdul hameed) को मात्र 30 सेकंड में ही नॉक आउट कर मुकाबले से बाहर कर दिया और अढ़ाई लाख रुपए का प्राइज अपने नाम किया।
पहले राउंड में ही अफगानिस्तान के खिलाड़ी ने आगे खेलने से मना कर दिया और इस तरह रेफरेंस टेकनीकल डिसीजन में आशीष की जीत हुई। मुकाबलों के बीच इंटरनेशनल बॉक्सर विजेंद्र सिंह (Boxer Vijender singh) भी पहुंचे और खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया।
मुख्य मुकाबला जींद के बहबलपुर निवासी आशीष अहलावत (Ashish ahlawat) और अफगानिस्तान के बॉक्सर अब्दुल हामीद के बीच था। मुकाबला शुरू होते ही दोनों खिलाड़ियों ने एक दूसरे पर पंच मारने शुरू किए। 30 सेकंड के करीब आशीष ने अब्दुल पर जोरदार प्रहार किए।
पहला राउंड खत्म होते ही अब्दुल हामीद ने दूसरा राउंड खेलने से मना कर दिया। इससे रेफरेंस टेकनीकल डिसीजन में आशीष को जीत मिली। इससे पहले भी कई बाक्सरों के बीच मुकाबले हुए।
Jind Pro boxing : इन खिलाड़ियों के बीच हुए मुकाबले और इन्हें मिली जीत
पहला मुकाबला हर्ष यादव और शुक्रल्लाह बाका के बीच हुआ। इसमें शुक्रल्लाह बाका की जीत हुई। दूसरे मुकाबले में यशपाल सिंह ने राहुल कुमार झा को हराया। तीसरी फाइट में खुशबू तालान ने नंदिनी पाला को हराया। अगले मुकाबले में नीरज घनघस ने चंद्रमोहन को हराया।
संजना ओलियान और खुशप्रीत कौर के बीच मुकाबले में संजना ओलियान की जीत हुई। अरूण अंतिम और राहुल कोचर के बीच काफी शानदार फाइट हुई, इसमें अरूण की जीत हुई।
हरियाणा में पहली बार आयोजन
आयोजकों ने बताया है कि अर्जुन स्टेडियम में मुकाबले हो रहे हैं। इस तरह के मुकाबले अब तक दिल्ली, गोवा, बंगलुरू, हैदराबाद में ही होते रहे हैं। हरियाणा में पहली बार इस तरह का मुकाबला किया जा रहा है।