Jind crime news : हरियाणा के जींद जिले के पिल्लूखेड़ा क्षेत्र की बैंक शाखा से फर्जी दस्तावेज लगाकर गैर-कानूनी तरीके से मृतक महिला के खाते से 46.30 लाख रुपए निकालने के दो आरोपियों को पुलिस ने काबू किया है। आरोपियों की पहचान सफीदों की शिव कालोनी के विवेक और वावले जैन के रूप में हुई है।
गौरतलब है कि पिल्लूखेड़ा बैंक शाखा के मैनेजर प्रवीन कुमार ने 17 नवंबर 2021 को पुलिस को दी शिकायत में बताया कि सफीदों की एसबीआई बैंक में सावित्री देवी महिला का खाता खुला हुआ था। अप्रैल 2019 में उसके बैंक खाते में 42 लाख 55 हजार 82 रुपए जमा करवाए गए थे। दस सालों से इस खाते का लेन-देन नहीं था, इसलिए खाता ब्लॉक था।
2020 में इस बैंक खाते से 46 लाख रुपए के करीब राशि निकाल ली गई तो बैंक प्रबंधन को शक हुआ। उस दौरान बैंक मैनेजर ने शिकायत दी, जिसके बाद मामले की जांच शुरू की गई तो सामने आया कि सफीदों निवासी विवेक और वावले जैन ने फर्जी दस्तावेज जमा करवाकर खाते को दोबारा से एक्टिवेट करवाया और इसे दूसरी शाखा में ट्रांसफर करवा दिया।
बाद में फर्जी दस्तावेजों के आधार पर ही आरोपियों ने 46 लाख 30 हजार 100 रुपए निकाले थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और उनके कब्जे से करीब चार लाख रुपए बरामद किए हैं।