Jind news : भारतीय किसान यूनियन (BKU) ने बुधवार को शिव कालोनी के किसान भवन में बैठक की। इसकी अध्यक्षता जिला प्रधान बारू राम ने की। बैठक में किसानों की मांगों को उठाया गया तो साथ ही रामराय से पटियाला चौक तक सड़क बनाने की मांग की गई तो बिजली कर्मचारियों द्वारा चुपके से घरों में घुसकर छापा मारने का विरोध किया।
जिला प्रधान बारू राम, छज्जू राम कंडेला, प्रेस प्रवक्ता रामराजी ढुल ने कहा कि शुगर मिल में गन्ना ले जा रहे किसानों को टूटी सड़कों के कारण परेशानी आ रही है। वहीं बिजली निगम के कर्मचारी चोरी छिपे घरों में छापा मारते हैं। घर में महिलाएं अकेली होती है तो चोरी से घुसते हैं, जो गलत है। बीबीपुर, ईगराह गांव में इस तरह के मामले सामने आ चुके हैं।
सरपंच या चौकीदार की मौजूदगी में निगम के कर्मचारी छापा मारें। इसके अलावा बिजली के पोल टूटे पड़े हैं। इसके अलावा किसानों में बजट सत्र में किसानों के लिए विशेष घोषणाएं नहीं होने से भी सरकार के प्रति नाराजगी है। बैठक में युवा प्रधान बिंद्र नंबरदार, राजेंद्र पहलवान, छज्जूराम कंडेला, गुरदेव उझाना, जयबीर राजपुरा, रणधीर मिलकपुर, राममेहर, राममेहर नंबरदार गुलकनी, चंद्र बीबीपुर मौजूद रहे।