Jind News : हरियाणा के जींद के सफीदों क्षेत्र में एक विवाहित महिला रात को घर से भाग गई। जाते समय महिला 9 लाख रुपए कैश, 10 तौले गहने भी साथ लेकर गई है। पुलिस ने मामला दर्ज किया है। पुलिस को दी शिकायत में सफीदों सदर थाना क्षेत्र के गांव खेड़ा खेमावती निवासी एक व्यक्ति ने बताया कि पांच फरवरी की रात को परिवार समेत वह सो रहा था। तभी उसकी 25 वर्षीय पत्नी बिना बताए घर से बाहर निकली और एक गाड़ी में बैठकर चली गई।
साथ में दो साल की बेटी को भी ले गई। उसके पड़ोसी ने उसकी पत्नी को जिस गाड़ी में बैठते देखा था, उसका नंबर एचआर-31 के-4081 था। इसमें तीन-चार युवक भी सवार थे। पड़ोसी ने आवाज लगाई लेकिन वह गाड़ी भगाकर ले गए। जब उसे पता चला तो उसने अपने स्तर पर तलाश की लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चला।
इसके बाद उसने घर के अंदर अलमारी में रखे सामान को देखा तो यहां से 9 लाख रुपए कैश, 10 तौले जेवर भी गायब थे। जाते समय कैश और गहने, मोबाइल फोन साथ ले गई। शिकायतकर्ता ने कहा कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए और उसकी पत्नी व बच्ची की बरामदगी करवाई जाए। सदर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।