Jind CIA Raid : जींद सीआईए स्टाफ नरवाना हिसार रोड पर कंटेनर को काबू कर उसमें से 400 पेटी अंग्रेजी शराब की पेटियां बरामद की हैं। शराब को राजस्थान के रास्ते गुजरात तथा बिहार तस्करी कर ले जाया जा रहा था। शहर थाना नरवाना पुलिस ने पकड़े गए कंटेनर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सीआईए स्टाफ को सूचना मिली थी कि जींद की तरफ से कंटेनर में शराब को तस्करी कर हिसार के रास्ते राजस्थान ले जाया जा रहा है। सूचना के आधार पर सीआईए नरवाना ने राधास्वामी सत्संग भवन के निकट नाकाबंदी कर आने-जाने वाले वाहनों पर नजर रखनी शुरू कर दी। कुछ समय के बाद पुलिसकर्मियो ने हिसार रोड पर आ रहे कंटेनर को रोक कर तलाशी ली तो उसमें अग्रेजी शराब की 400 पेटी बरामद हुई। जिसमें शराब के अलग-अलग ब्रॉड थे।
पुलिसकर्मियो ने जब चालक से शराब से संबंधित दस्तावेज मांगे तो वह दिखाने में नाकाम रहा। पुलिस पूछताछ में कंटेनर चालक की पहचान मूलत: सींसर खरबला हिसार हाल लेघा हेतवान भिवानी निवासी धर्मवीर के रुप में हुई। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपित पंजाब से शराब की तस्करी कर गुजरात तथा बिहार में सप्लाई करता है।
शहर थाना नरवाना पुलिस ने धर्मवीर के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। सीआईए स्टाफ नरवाना प्रभारी सुखदेव सिंह ने बताया कि शराब को तस्करी कर राजस्थान के रास्ते गुजरात तथ बिहार ले जाया जा रहा था। शराब तस्करी से कौन-कौन लोग जुड़े हुए हैं, इसके बारे मे पूछताछ की जा रही है।