Haryana Sports : उत्तराखंड में चल रहे 38वें राष्ट्रीय खेलों में हरियाणा की फुटबाल टीम ने स्वर्ण पदक जीता है। टीम में जींद की अंशिका मलिक गोल कीपर की भूमिका में रही और अंशिका ने शानदार प्रदर्शन किया। हरियाणा की टीम पहली बार राष्ट्रीय खेलों में फाइनल में पहुंची थी।
फाइनल में हरियाणा का मुकाबला ओडिशा की टीम के साथ हुआ। इसमें ओडिशा को 4-2 से हराया। 90 मिनट के इस मुकाबले के दौरान सात मिनट का अतिरिक्त समय दिया गया। टीम की कप्तान संजू फाइनल में चोटिल हो गई थी, इसके बावजूद टीम ने हिम्मत नहीं हारी।
अंतिम क्षणों तक गोलकीपर जींद की अंशिका मलिक ने जबरदस्त तरीके से गोल रोके। मैच में दोनों तरफ से एक भी गोल न होने पर अंत में पेनल्टी शूटआउट से निर्णय हुआ। हरियाणा की टीम ने ओडिशा से पहले दिल्ली, पश्चिम बंगाल की टीम को भी हराया।