Jind cheating news : हरियाणा के जींद जिले के सफीदों क्षेत्र में 1500 लोगों से 12 करोड़ रुपए की ठगी करने के आरोपी दंपत्ती को पुलिस ने काबू कर लिया है। आरोपी 40 दिन में रुपए डबल करने का झांसा देकर लोगों को फंसाते थे और रुपए ऐंठते थे। कंपनी में आरोपी खुद सीईओ बना हुआ था और पत्नी को मैनेजर बनाया हुआ था। पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है, ताकि अन्य वारदातों का खुलासा करवा सके और रुपए बरामद करवाए जा सकें।
सफीदों के रहने वाले नवीन समेत कई निवेशकों ने अक्टूबर 2024 में सफीदों शहर थाना पुलिस को शिकायत देकर बताया था कि अप्रैल 2022 में उनका संपर्क जीएफएक्स (GFX) एकेडमी प्राइवेट लिमिटिड के एमडी रिंकू ढांडा, उसकी पत्नी सीएमडी सोनिया, कंपनी के सीईओ निर्दोष तथा उसकी मैनेजर पत्नी अंजलि से हुआ। आरोपियों ने बताया कि उनकी कंपनी 40 दिन में निवेश राशि को डबल कर देती है। आरोपियों ने बड़े-बड़े सेमिनारों का आयोजन किया, जिससे निवेशक उनके जाल में फंस गए।
धीरे-धीरे आरोपियों ने अपने जान-पहचान वालों, रिश्तेदारों समेत 1500 के करीब निवेशकों को जोड़ लिया। सभी का उनकी कंपनी में इनवेस्टमेंट करवाया, जिसकी राशि 12 करोड़ रुपए के करीब बन रही थी। कुछ महीने तक आरोपी निवेशकों के खाते में रुपए भेजते रहे, इसके बाद रुपए आने बंद हो गए। निवेशकों ने कपंनी के मालिक से संपर्क किया तो वह अगले महीने का समय देते रहे। इसके बाद सीईओ से लेकर एमडी तक सब अंडरग्राउंड हो गए।
निवेशकों की शिकायत पर पुलिस ने रिंकू ढांडा, सोनिया, निर्दोष कुमार, उसकी पत्नी अंजलि के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कंपनी के सीईओ निर्दोष कुमार और उसकी मैनेजर पत्नी अंजलि को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपितों से पूछताछ कर रही है।