Jind News : पीएमश्री स्कूलों में पढ़ने वाले जींद जिले के 44 विद्यार्थी करनाल में आयोजित दो दिवसीय राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए रविवार को रवाना हुए। यह प्रतियोगिता 10 व 11 फरवरी को होगी। एपीसी रणधीर ढिल्लों ने विद्यार्थियों की बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
ढिल्लों ने बताया कि दो दिवसीय प्रतियोगिता में छठी से आठवीं कक्षा के 22 और नौवीं से 12वीं कक्षा के 22 विद्यार्थी भाग लेंगे। प्रतियोगिता में लड़के व लड़कियों के लिए अलग-अलग 100 मीटर दौड़, 200 मीटर दौड़, 400 मीटर दौड़, रिले दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद, शाटपुट व डिस्कस थ्रो जैसी प्रतियोगिता होंगी। विद्यार्थियों के साथ दो कोच गोमती देवी और सुनील कुमार को भेजा गया है।