Jind Games : नेहरू युवा केंद्र की तरफ से सोमवार को एकलव्य स्टेडियम में जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता हुई। जिसमें मुख्यातिथि के तौर पर एफएलएल जिला कोआर्डिनेटर राजेश वशिष्ठ ने शिरकत की और अध्यक्षता नेहरू युवा केंद्र जिला अधिकारी हरप्रीत ने की। प्रतियोगिता में लंबी कूद, 400 मीटर दौड़, वालीबाल और खो खो प्रतियोगिताएं हुई।
राजेश वशिष्ठ ने कहा कि खेलने से शरीर स्वस्थ रहता है, तो दिमाग तरोताजा रहता है। हार-जीत एक सिक्के के दो पहलू हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ खेलों का अपना महत्व है। छात्रों की जिस खेल में रुचि है, उसमें बढ़- चढ़कर हिस्सा लें। इस अवसर पर ओपी चौहान, अजीत लाठर, सुभाष ढिगाना, नरसिंह उपस्थित रहे।
परिणाम
लंबी कूद पुरुष वर्ग में साहिल ने प्रथम, अंकित ने द्वितीय और मोहित ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। लड़कियों में जसिका ने प्रथम, आरती ने द्वितीय और निशा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 400 मीटर दौड़ लड़कों में तुषार ने प्रथम, चिराग ने द्वितीय और साहिल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। लड़कियों की 400 मीटर दौड़ में जसिका ने प्रथम, आरती ने द्वितीय तथा प्रियंका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।