Shalimar Bagh MLA News : दिल्ली के उत्तर पश्चिमी जिले के शालीमार बाग निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा विधायक बनी रेखा जिंदल जींद जिले की बेटी हैं। जींद के जुलाना क्षेत्र का नंदगढ़ गांव रेखा जिंदल का पुस्तैनी गांव है। नंदगढ़ में रेखा जिंदल के दादा मनीराम और परिवार के लोग रहते थे। रेखा के पिता जयभगवान बैंक मैनेजर बने तो दिल्ली में ड्यूटी थी, इसलिए परिवार दिल्ली शिफ्ट हो गया था। रेखा की स्कूली पढ़ाई से लेकर ग्रेजुएशन और एलएलबी की पढ़ाई दिल्ली में ही हुई है। रेखा गुप्ता शुरूआत से ही आरएसएस और भाजपा से जुड़ी रही हैं।
जुलाना के नंदगढ़ गांव के बलवान नंबरदार बताते हैं कि करीब 50 साल पहले तक रेखा के दादा मनीराम जिंदल, परदादा गंगाराम गांव में ही रहते थे। गांव में दुकान की हुई थी। इसके बाद इन्होंने जुलाना में आढ़त की दुकान कर ली और परिवार समेत वहीं शिफ्ट हो गए। गांव की पुस्तैनी जमीन को बेच दिया। नंदगढ़ के नवीन फौजी बताते हैं कि जोगी पत्ती में छोटी ईंटों से बनी हवेली को गांव के ही चांदराम ने खरीद लिया था और वहां अपना मकान बना लिया।
![Jeend’s daughter Rekha Gupta became MLA in Delhi, now in the race for CM, was Dada’s fabrication shop](https://www.rekhagupta.in/assets/img/about/po-about-1.1.png)
जिंदल परिवार के लोगों ने गांव में शिव मंदिर भी बनाया हुआ है। यहां हर वर्ष परिवार के लोग पूजा-अर्चना के लिए आते हैं। नवीन ने बताया कि रेखा के पिता जयभगवान के चाचा राजेंद्र तो हर महीने गांव का चक्कर लगाते हैं। गांव में रेखा के परिवार का बेहद अच्छा व्यवहार रहा। रेखा के पिता जयभगवान 1972-73 में बैंक ऑफ इंडिया में मैनेजर बने तो उनकी ड्यूटी दिल्ली में आ गई थी, इसलिए जयभगवान दिल्ली में शिफ्ट हो गया।
रेखा के दादा राजेंद्र जिंदल बताते हैं कि मनीराम के तीन बेटे हैं। इनमें बड़ा बेटा रामऋषि, उससे छोटा जयभगवान और सबसे छोटा सुशील है। जुलाना में उनकी गंगाराम, काशीराम के नाम से आढ़त की दुकान थी। रेखा का जन्म 19 जुलाई 1974 को हुआ था। छात्र जीवन से ही रेखा राजनीति में सक्रिय हो गई थी। रेखा ने 1998 में मनीष गुप्ता के साथ शादी की। मनीष स्पेयर पार्ट का बिजनेस करते हैं।
राजेंद्र ने बताया कि रेखा ने इससे पहले भी दो बार विधानसभा चुनाव लड़ा। पहली बार वह 11 हजार वोटों से हार गई थी तो पिछली योजना में आम आदमी पार्टी की वंदना से साढ़े चार हजार वोटों से हार गई थी। इस बार वंदना को उन्होंने बड़े वोटों के अंतर से हराकर इतिहास रचने का काम किया। इस बार शालीमार बाग सीट से आप की बंदना कुमारी को 38605 वोट मिले तो भाजपा की रेखा गुप्ता (जिंदल) को 68200 वोट मिले हैं।