khelo India Uttarakhand : उत्तराखंड में हुए राष्ट्रीय खेलों में तीरंदाजी में गोल्ड मेडल जीतने पर खिलाड़ी काजल का मंगलवार को गांव हैबतपुर पहुंचने पर स्वागत किया। स्वागत समारोह में जिला जींद आर्चरी एसोसिएशन सचिव मुनित बेरवाल, गौरव आशरी और खो-खो खेल से जगदीश खटकड़ व हरियाणा स्टेट खो-खो एसोसिएशन सचिव बलवान सिंह और हरियाणा पिट्टू एसोसिएशन के सचिव सुमित पूनिया और गांव हैबतपुर के सरपंच रिषीपाल सिहाग ने काजल को सम्मानित किया।
काजल खेल कोटे से ही आइटीबीपी में कार्यरत हैं। सरपंच रिषीपाल सिहाग ने काजल को 5100 रुपये, गांव अशरफगढ़ के सरपंच रामप्रसाद ने ₹1100 रुपये, युवा मंडल हैबतपुर की प्रधान सुमन देवी ने काजल को 1100 रुपये देकर सम्मानित किया।