Jind illegal Colony : जिला नगर योजनाकार सुनील अंतिल ने बताया कि शहरी क्षेत्रों में बिना विभागीय अनुमति के अनधिकृत कालोनियों के निर्माण पर सख्ती की जा रही है। पिल्लूखेड़ा खंड के भूरायण में खसरा नंबर 12//14,15,16, 25 में निर्माण कार्यों की पहचान की गई है। इन स्थानों पर बिना लाइसेंस, सीएलयू या एनओसी के कालोनियां बनाई जा रही हैं। इन अवैध निर्माणों पर प्रशासन ने सभी प्रकार के समझौते, बिक्री डीड्स, पंजीकरण और लेन-देन पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है।
विद्यार्थियों को प्राकृतिक आपदा से बचाव के लिए किया जाएगा प्रशिक्षित
जिला राजस्व अधिकारी राजकुमार ने बताया कि एनडीआरएफ टीम द्वारा जिला के विभिन्न क्षेत्रों में अग्निशमन, बाढ़, प्राकृतिक आपदाओं से बचाव के लिए परिचय अभ्यास करवाया जाएगा। 22 फरवरी तक यह कार्यक्रम चलेगा।
उन्होंने बताया 15 फरवरी को राजकीय सीनियर सैकेंडरी स्कूल किल्लाजफरगढ़ में व राजकीय कन्या सीनियर सैकेंडरी स्कूल जुलाना में अभ्यास करवाया जाएगा। 16 फरवरी को गांव चाबरी की चौपाल में, गांव मौरखी की चौपाल में अभ्यास होगा। 17 फरवरी को राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सफीदों व सिल्लाखेड़ी के राजकीय हाई स्कूल में प्रशिक्षण कार्यक्रम होगा।



 
 
 
 
 
 
                                 
                              
		 
		 
		 
		 
		 
		 
		 
		 
		 
		 
		 
		 
		 
		 
		