Jind Roadways city bus : शहर के भिवानी, रोहतक व पुराना हांसी रोड पर रहने वाले लोगों को अब रोडवेज की बस की सुविधा मिल सकेंगी। रोडवेज विभाग ने लोगों को राहत देने के लिए सोमवार से तीन बसों को देवीलाल चौक से पुराना हांसी रोड पर संचालन शुरू हो जाएगा। शहर की आधी आबादी इस क्षेत्र में रहती हैं, लेकिन यहां पर किसी भी बस का संचालन नहीं था और लोगों को आटो लेकर पुराना बस स्टैंड पर ही जाना पड़ता था।
लोगों द्वारा लंबे समय से यहां से बसों का संचालन करने की मांग की थी। लोगों की मांग को देखते हुए रोडवेज विभाग ने सुबह आठ बजे हांसी से जींद आने वाली बस देवीलाल चौक से होकर जाएगी और शाम को हांसी की तरफ जाने वाली बस भी इसी रास्ते से जाएंगी। इसी तरह जींद से हांसी और बरवाला रूट पर रोडवेज की 20 से ज्यादा बसें चलती हैं। ये बसें नए बस अड्डे से पुराना बस अड्डा, एसडी स्कूल, पटियाला चौक होते हुए हांसी की तरफ जाती हैं और वापसी में भी इसी रास्ते से आती हैं।
रोहतक रोड, भिवानी रोड, पुराना हांसी रोड की तरफ रहने वाले लोगों को अगर हांसी, बरवाला या दूसरे जिलों की तरफ जाना होता है तो उन्हें पहले या तो पुराना बस अड्डे या फिर पटियाला चौक पर आना पड़ता है। इससे यात्रियों विशेषकर नौकरी पेशा लोगों, विद्यार्थियों को काफी परेशानी का सामना पड़ता है। समय और रुपये ज्यादा लगते हैं।
कुछ दिन पहले डिप्टी स्पीकर डा. कृष्ण मिढ़ा भिवानी रोड पर कार्यक्रम में गए हुए थे तो लोगों ने मांग की थी कि देवीलाल चौक, पुराना हांसी रोड, टेंडरी रोड से होकर भी बस चलाई जाए, ताकि हांसी और नए बस अड्डे पर जाने वाले यात्रियों को फायदा हो सके। इस पर डिप्टी स्पीकर डा. कृष्ण मिढ़ा ने रोडवेज महाप्रबंधक राहुल जैन से बात की और लोगों की समस्या से अवगत करवाते हुए देवीलाल चौक से होकर बस चलाने के निर्देश दिए। इसके बाद एमसी और कालोनी के लोग एप्लिकेशन लेकर महाप्रबधंक से मिले। कालोनी के लोगों से मिलकर तीन बसों को देवीलाल चौक से होकर जाने का शेड्यूल बनाया गया है।
सुबह हांसी की तरफ से आएगी बस
रोडवेज ने देवीलाल चौक से बसों का संचालन का शेड्यूल जारी किया हैं। इसमें सुबह सुबह आठ बजे हांसी से जींद आने वाली रोडवेज बस टेंडरी मोड़ से देवीलाल चौक होकर नए बस अड्डे पर पहुंचेगी। शाम को चार और पांच बजे जींद से हांसी की तरफ जाने वाली रोडवेज बसें भी देवीलाल चौक से होकर जाएंगी। इससे नौकरीपेशा लोग दूसरी जगहों से आते हैं तो वह देवीलाल चौक पर उतर सकेंगे। इसी तरह सुबह काम पर जाने वाले यात्री देवीलाल चौक से ही बस पकड़ सकेंगे।
डिप्टी स्पीकर डा. कृष्ण मिढ़ा ने कहा कि भिवानी, रोहतक व हांसी रोड के लोगों की मांग थी कि देवीलाल चौक से होते हुए बसों का संचालन किया जाए। इसके लिए रोडवेज विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए थे। इससे एक तिहाई कालोनी के लोगों को इससे राहत मिलेगी। महाप्रबंधक राहुल जैन ने कहा कि सोमवार से बसें देवीलाल चौक से होकर जाएंगी। इसे लेकर आर्डर जारी कर दिए गए हैं।