Jind Drugs free Campaign : बराह, खरकरामजी में चलाया नशा मुक्ति अभियान

Parvesh Malik
1 Min Read

Jind Drugs free Campaign : जोशी समाज सेवा समिति द्वारा बराह खुर्द, बराह कलां और खरकरामजी गांव में नशा मुक्ति अभियान चलाया गया। इसमें बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं ने भी भाग लिया। संस्था सदस्य पवन कुमार ने बताया कि समिति द्वारा नशे के खिलाफ मुहिम शुरू की गई है। इसके तहत लोगों को नशे से होने वाले नुकसान के बारे में बताया जा रहा है तो वहीं नशा छोड़ने के लिए जागरूक किया जा रहा है।

अभियान के तहत हर घर जाकर नशे से दूर रहने का संकल्प दिलवाया जा रहा है। सरपंच से लेकर महिलाओं ने संस्था के अभियान की तारीफ की। बराह खुर्द के सरपंच पाले राम ने कहा कि नशे की लत व्यक्ति के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को गंभीर रूप से प्रभावित करती है।

नशे के तात्कालिक और दीर्घकालिक दोनों तरह के प्रभाव होते हैं। समिति के अध्यक्ष विनोद जोशी ने बताया कि नशे की लत से लोगों को लीवर खराब होने,हृदय संबंधी रोग, सांस संबंधी समस्याएं हो सकती हैं। सोमवार को जींद की चंद्रलोक कालोनी में अभियान चलाया जाएगा।

Web Stories

Share This Article
15 नवंबर से लागू होंगे FASTag के ये नए नियम, डबल टोल से बचने के लिए जानें ये 6 आसान ट्रिक्स ऐसे बनाएं अपनी पसंद की UPI ID? जानें यहां शानदार ट्रिक मोटापे को कम करने के लिए खाएं ये बेहत्तर चीजें बदलते मौसम में नही होंगे बीमार, हल्दी के साथ ये 5 चीजें सेवन करें! रहेंगे स्वस्थ अब लेट नहीं होंगी ट्रेनें… रेलवे ने सभी DRM को दिए सख्त निर्देश, रियल टाइम होगी निगरानी