Jind theft News : जींद में कैथल रोड पर आरा मशीन से 2 लाख 25 हजार रुपए चोरी होने पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। दुकान मालिक परिवार के साथ अपने चाचा की अस्थियों के विसर्जन के लिए हरिद्वार गया था। पीछे से चोरों ने वारदात को अंजाम दे दिया।
पुलिस को दी शिकायत में जींद के पटियाला चौक निवासी अजय ने बताया कि कैथल रोड पर उसकी आरा मशीन है। 19 फरवरी को सुबह पांच बजे वह और उसका परिवार चाचा वासदेव के अस्थि विसर्जन के लिए हरिद्वार चला गया। वहां से शाम को सात बजे के करीब वापस लौटे। घर लौटने के बाद वह आरा मशीन पर गया तो उसकी मेल का गल्ला टूटा हुआ था और इसमें रखा 2 लाख 25 हजार रुपए कैश चोरी हुआ मिला। चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई।
सुबह तक वह अपने स्तर पर तलाश करते रहे। इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल से सबूत जुटाए। शहर थाना पुलिस ने अजय की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अजय का कहना था कि कई दिनों का कैश गल्ले में ही रखा हुआ था। चाचा की अस्थि ले जाने के लिए अचानक से उसे भी जाना पड़ गया, इसलिए वह कैश को दुकान के अंदर ही छोड़कर लॉक लगाकर चला गया।