Jind CIA Raid : हरियाणा के जींद में सीआईए स्टाफ पुलिस ने अवैध शराब की बड़ी खेप को पकड़ने में सफलता मिली है। इंडेन गैस के टैंकर में शराब को छिपाकर ले जाया जा रहा था। पुलिस ने टैंकर और शराब की 960 पेटी को जब्त कर आरोपी खिलाफ राजस्थान के बाड़मेर जिले के भादरेस निवासी बांका राम को गिरफ्तार कर लिया है।
एसपी राजेश कुमार के निर्देशन में सीआईए स्टाफ पुलिस नरवाना को सूचना मिली थी कि बाड़मेर निवासी बांका राम पंजाब से सस्ते रेटों में शराब लेकर झारखंड में शराब सप्लाई का धंधा करता है। आरोपी गैस के टैंकर में शराब को छिपाकर ले जाता है, इससे किसी को भी शक नहीं हो पाता। वह गैस के गोल टैंकर में शराब भरकर दिल्ली-पटियाला नेशनल हाईवे से जींद से होकर नेशनल हाईवे 152-डी पर चढ़कर झारखंड की तरफ जाएगा। पुलिस ने दिल्ली पटियाला नेशनल हाईवे पर डूमरखां के पास नाका लगाकर आने-जाने वाले वाहनों पर नजर रखनी शुरू कर दी। उसी दौरान एक गैस टैंकर नरवाना रोड की तरफ से आता दिखाई दिया ।
सीआईए टीम ने कंटेनर को रुकने का ईशारा किया तो आरोपी ने कंटेनर नाकाबंदी से पहले रोककर भागने की कोशिश की लेकिन आरोपी को थोड़ी ही दूरी पर काबू कर लिया । सीआईए टीम ने कंटेनर की तलाशी ली तो कंटेनर में भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब की पेटियां भरी हुई मिली । चैक करने पर टैंकर से कुल 960 पेटियां अंग्रेजी शराब मार्का इम्पीरियल ब्लू जिनमें 140 पेटियां पव्वे कुल 6720 पव्वे, 500 पेटी अध्धे कुल 12000 अध्धे मिले। 320 पेटी बोतल कुल 3840 बोतलें अंग्रेजी शराब इम्पीरियल ब्लू बरामद हुई। पकड़ी गई शराब को पंजाब से तस्करी करके राजस्थान के रास्ते झारखंड के रांची शहर में ले जाया जा रहा था।
इस शराब को आगे बिहार एरिया में सप्लाई की जानी थी लेकिन सीआईए टीम ने खुफिया सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपियों के मंसूबे फेल कर दिए हैं । शराब तस्करी से जुड़े नेटवर्क के बारे में पता लगाने के लिए आरोपी को अदालत में पेश करके पुलिस हिरासत रिमांड पर लिया जाएगा । रिमांड के दौरान शराब तस्करी से जुड़े तस्करों का पर्दाफाश किया जाएगा । पकड़ी गई शराब की कीमत 50 लाख रुपये आंकी गई है। आरोपी बांका सिंह के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है।