Jind NH 152 D accident : जींद में NH 152 D पर पिकअप में घुसी कार, 3 की मौत, हरिद्वार अस्थि विसर्जन के लिए जाते समय हुआ हादसा

Parvesh Malik
2 Min Read

Jind NH 152 D accident : हरियाणा के जींद में नेशनल हाईवे 152-डी पर हरिद्वार अस्थि विसर्जन के लिए जा रहे परिवार की कार जामनी के पास पिकअप गाड़ी में घुस गई। इसमें दो बुआ-भतीजे की मौत हो गई, जबकि परिवार के ही 2 लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए पीजीआई रोहतक रेफर किया गया है।

जानकारी के अनुसार राजस्थान के मकराना गांव निवासी रामकिशोर के पिता की कुछ दिन पहले मौत हो गई थी। अपने पिता की अस्थि विसर्जन के लिए रामकिशोर अपनी पत्नी 36 वर्षीय रूचि, बेटे सात वर्षीय शिवांश, बुआ 48 वर्षीय विद्या देवी और मंजू के साथ हरिद्वार के लिए निकले थे।

करीब 10 बजे घर से चलने के बाद नारनौल के पास से रामकिशोर नेशनल हाईवे 152-डी पर चढ़ा। जींद की सीमा में जामनी के पास हाईवे पर टायर पंक्चर के कारण खड़ी पिकअप गाड़ी में उनकी कार पीछे से जा घुसी। इसमें पांचों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हाईवे एंबुलेंस ने घायलों को जींद के सिविल अस्पताल पहुंचाया।

यहां पर डाक्टरों ने रामकिशोर और उसकी बुआ मंजू को मृत घोषित कर दिया जबकि विद्या को पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया। पीजीआई में जाकर उपचार के दौरान मंजू की भी मौत हो गई।

रूचि, शिवांश को भी चोटें आई हैं। घायल रूचि ने बताया कि उसके ससुर की मौत हो गई थी, इसलिए अस्थि विसर्जन के लिए जा रहे थे। जामनी के पास हादसा हो गया। मृतकों के शव को जींद के सिविल अस्पताल स्थित पोस्टमार्टम हाऊस में रखवाया गया है।

Web Stories

Share This Article
सुबह-सुबह पीएं दालचीनी की चाय, मिलेंगे ये सारे फायदे लिवर को हेल्दी रखने के लिए क्या खाना चाहिए, ये 5 चीजें है जरुरी खाली पेट अंडा खाने से क्या होता है ? किशमिश का पानी पीने के 5 फायदे सोने से आधा घंटा पहले चबाएं धनिया की पत्तियां, महिनेभर में मिलेंगे 5 कमाल के फायदे।